उरीमारी. डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में वार्षिक शैक्षणिक प्रदर्शनी सृजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि जीएम अजय सिंह ने किया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने मॉडल, चार्ट व वर्किंग प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अपनी विषयगत ज्ञान को प्रस्तुत किया. भविष्य की तकनीक, रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सस्टेनेबल एनर्जी, भारतीय संस्कृति, विरासत, आधुनिक नागरिक शास्त्र, हिंदी व अंग्रेजी साहित्य के लेखकों, मद्य निषेध आदि पर अपनी प्रस्तुति दी. जीएम श्री सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. उनमें वैज्ञानिक व तार्किक दृष्टिकोण विकसित होता है. प्राचार्या डॉ सोनिया तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य पुस्तकीय ज्ञान को व्यावहारिक जीवन से जोड़ना है. मौके पर डीएवी गिद्दी के प्राचार्य मनोप्रिया चटर्जी, उरीमारी मुखिया कमला देवी, पोटंगा मुखिया चरका करमाली, सदानंद प्रसाद, सुषमा श्रीवास्तव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

