रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार ओवरब्रिज के पास शनिवार को सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुंदरुकला निवासी मो इम्तियाज अंसारी के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी सितारा परवीन ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार, शनिवार सुबह मो मो इम्तियाज अंसारी अपनी मोटरसाइकिल (जेएच 24 इ 53156) से घर से निकले थे. वे पेशे से जेसीबी मशीन चालक थे. इसी दौरान कोठार ओवरब्रिज के पास हजारीबाग से रांची की ओर जा रहे कार (बीआर 01 जेएफ 9223) चालक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इसमें इम्तियाज अंसारी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

