11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूक रहकर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें

टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय परिसर से राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत की.

टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत

फोटो : 15 घाटो 4 फायर टेंडर सह जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्य अतिथि जीएम अनुराग दीक्षित

घाटोटांड़. टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने सोमवार को महाप्रबंधक कार्यालय परिसर से राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत की. मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित ने राकोमयू अध्यक्ष महेश प्रसाद, सचिव पीके सिंह सहित कंपनी के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की . इसके उपरांत फायर टेंडर सह जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वर्ष के राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का विषय “इनश्योर फायर सेफ़्टी टु कंट्रीब्यूट टूवर्ड्स नेशन बल्डिगिं ” है. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह 14-20 अप्रैल 2024 तक मनाया जायेगा.

इस मौके पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री दीक्षित ने वेस्ट बोकारो डिवीज़न की अग्निशमन टीम को बधाई देते हुए कहा कि रामगढ़ से लेकर हजारीबाग सहित आप पास के क्षेत्रों में कहीं भी आग लगने की घटना पर काबू पाने में वेस्ट बोकारो की टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और अग्निशमन टीम द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का उद्देश्य न केवल अपने कर्मचारियों, ठेका कर्मियों को जागरूक करना है बल्कि बड़े पैमाने पर समुदाय को भी संवेदनशील बनाना है. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन का लक्ष्य ज़ीरो हार्म रहा है और गर्मी के मौसम में हमें और ज्यादा जागरूक रहकर इस लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहना है.

जागरूकता रैली निकाली गयी

इस अवसर पर आज वेस्ट बोकारो डिवीजन के माइनिंग ऑफिस से टाटा मेन हॉस्पिटल, ड्राइवर हट , सीबी क्षेत्र, मुकुंदाबेड़ा कॉलोनी, न्यू वे ब्रिज, हाउसिंग कॉलोनी, सीएमसी, डीएमसी, क्वायरी एसईबी माइंस, पटेल चौक, बैंक मोड़, क्वायरी एबी सहित आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली गयी. अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान डिविजन के विभन्नि स्कूलों , विभागों , टीएसएफ़ सहित ट्रेनिंग सेंटर में मॉक ड्रिल व अग्नि सुरक्षा प्रशक्षिण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा .

इस कार्यक्रम का आयोजन सुरक्षा विभाग द्वारा सिक्यूरिटी हेड गिरीश शर्मा के नेतृत्व में सीनियर एरिया मैनेजर सिक्यूरिटी अनुज कुमार, मोहित प्रताप की देखरेख में किया गया.

इस अवसर पर डिवीजन के सीबी चीफ वीभी सुधीर कुमार,चीफ क्वायरी राजेश पटेल ,चीफ़ इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स मजहर अली,सहित टाटा स्टील के वरीय अधिकारी व यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel