रामगढ़. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तीन प्रमुख ब्लैक स्पॉट पर आये दिन दुर्घटना होती थी. इस गंभीर मामले को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव व अन्य उच्चस्तरीय अधिकारियों के समक्ष रखा था. आवेदन देकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट पर तत्काल सुधार करते का आग्रह किया था. इसके बाद चुटूपालू घाटी के मुख्य एक्सीडेंटल जॉन में लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है. यहां करीब 160 साइन बोर्ड, दो पीटी जेड कैमरे, मेटल बीम क्रैश बैरियर लगाने की भी योजना है. अन्य कई सुरक्षा के उपाय किये जा रहे हैं. मांडू विधानसभा क्षेत्र के चरही स्थित यूपी मोड़ पर भी सड़क विस्तारीकरण का कार्य तेजी से हो रहा है. उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

