8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन वर्ष बीतने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य अधूरा, ग्रामीणों ने की बनाने की मांग

सड़क का निर्माण कार्य अधूरा, ग्रामीणों ने की बनाने की मांग

प्रतिनिधि, गोला

गोला प्रखंड के सोसोकला से पतरातू गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चालू किया गया था. यह पिछले तीन वर्षों से अधूरा है. इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, 29 दिसंबर 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उक्त योजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. उसे बाद में तत्कालीन सांसद जयंत सिन्हा एवं तत्कालीन विधायक ममता देवी ने भूमि पूजन के बाद शुरू कराया था. सड़क निर्माण कार्य के नाम पर पतरातू गांव में कुछ दूर तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य किया गया है, लेकिन कालीकरण पथ का काम चालू नहीं किया जा सका. इससे लोगों को प्रतिदिन जर्जर पथ से होकर गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. उक्त योजना की लागत 102.482 लाख थी. इसमें 4.10 किलोमीटर पथ का निर्माण करना था. बताया जाता है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान अनियमितता बरतने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. इसके कारण संवेदक ने काम को बीच में ही छोड़ दिया. इसके बाद दोबारा काम चालू नहीं हो पाया. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में बात की जाती है, हर बार बहुत जल्द काम चालू होने की बात की जाती है. बेटुलकला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पटेल महतो ने कहा कि इस पथ से पतरातू, मुरुडीह, बीसा, सरलाखुर्द सहित गांव के लोग आवागमन करते हैं. पथ के नहीं बनने से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने शीघ्र पथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel