11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ के युवाओं को नहीं भा रहा है अरेंज मैरिज, कर रहे हैं लव मैरेज

इसके बाद 21 दिसंबर को अजय और निराशो को रांची से गोला लाया गया. यहां दोनों के परिजनों के समक्ष मंदिर में इनकी शादी करा दी गयी. दूसरा मामला गोला हेरमदगा में देखने को मिला.

रजरप्पा : आज जमाना जैसे-जैसे बदल रहा है, वैसे-वैसे शादी की दास्तां भी बदल रही है. लेकिन रामगढ़ के युवक-युवतियां आजकल अरेंज मैरैज को तरजीह नहीं देकर लव मैरेज को प्राथमिकता दे रहे हैं. कई मामले ऐसे देखने को मिल रहे हैं, जिसमें शादी के तुरंत बाद लड़की अपने पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हो रही है. कई बार घर आये दूल्हा से शादी नहीं कर बाराती को लौटा भी रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को गोला में दो प्रेमी जोड़े की शादी हुई. महुआटांड़ निवासी निराशो कुमारी की शादी चैनगड्डा निवासी पिंटू महतो के साथ दो मई 2023 को हुई थी. शादी के तुरंत बाद निराशो अपने पति को छोड़ कर अपने प्रेमी अजय महतो के साथ चली गयी.

इसके बाद 21 दिसंबर को अजय और निराशो को रांची से गोला लाया गया. यहां दोनों के परिजनों के समक्ष मंदिर में इनकी शादी करा दी गयी. दूसरा मामला गोला हेरमदगा में देखने को मिला. यहां हेरमदगा निवासी सोनका कुमारी ने मूरपा निवासी अपने प्रेमी पवन कुमार के साथ शादी कर ली. बताया जाता है कि सोनका की शादी कसमार गांव के एक युवक से तय हुई थी. कुछ दिन पूर्व वह बारात लेकर हेरमदगा गांव पहुंचा था, लेकिन सोनका ने उससे शादी करने से इनकार कर मौके से फरार हो गयी थी. आज दोनों पक्ष की मर्जी से प्रेमी से शादी कर ली. हालांकि, चर्चा है कि कसमार के युवक से जब सोनका ने शादी नहीं की, तो उसने गोला प्रखंड क्षेत्र के ही एक युवती से शादी कर ली.

Also Read: रामगढ़ में एक क्विंटल गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel