18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छाई डैम मुद्दे पर पीवीयूएनएल के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण

छाई डैम मुद्दे पर पीवीयूएनएल के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण

भुरकुंडा. पीवीयूएनएल प्रबंधन के खिलाफ विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को ग्रामीणों की बैठक रसदा में छाई डैम के निकट हुई. बैठक में बगैर मुआवजा, नौकरी व पुनर्वास के कंपनी द्वारा छाई डैम व पाइप लाइन का काम करने का विरोध किया गया. कहा गया कि कंपनी जबरन काम करना चाह रही है. विस्थापितों प्रभावितों के हितों से कंपनी को कोई सरोकार नहीं है. लोगों ने कहा कि कंपनी के तानाशाह अधिकारी जबरन काम भी कराना चाहते हैं. ऊपर से कंपनी में स्थानीय लोगों के बजाय बाहरियों को काम पर रख रहे हैं. कंपनी के ऐसे रवैये से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बैठक में कंपनी से सवाल पूछा गया कि जिन बाहरी लोगों को काम पर बहाल किया गया है, उनसे कितनी जमीन कंपनी ने ली है. बैठक में निर्णय हुआ कि छाई डैम का काम कराने से पहले कंपनी भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुरूप जमीन का मुआवजा दे. कंपनी में विस्थापित प्रभावितों को को स्थायी नौकरी दे. ऐसा नहीं होने पर ग्रामीण आंदोलन को तैयार हैं. आठ अगस्त को रसदा में बैठक कर कंपनी के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद ने की. बैठक में सुरेश साहू, नागेश्वर मुंडा, अब्दुल क्युम अंसारी, विजय मुंडा, अलीम अंसारी, मैनेजर साहू, कपिल मुंडा, परमानंद राजीव, वीरमोहन मुंडा, ननकू मुंडा, अर्जुन सिंह, धर्मनाथ सिंह, असलम, रिंकू देवी, सुभाष कुमार, बसंत कुमार, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, कृष्णा सिंह, प्रेम मुंडा, रॉकी मुंडा, रवि मुंडा, राकेश मुंडा, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, राथो मुंडा, परमेश्वर प्रजापति, दिलेश्वर मुंडा, शशि मुंडा, पंचम साव, विष्णु सोनी, विकास गिरि, प्रदीप मुंडा, विमली देवी, अनीता देवी, मुनवा देवी, अंजलि कुमारी, उर्मिला देवी, सुमित्रा देवी, राजकिशोर मुंडा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel