19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरहुल मिलन समारोह का आयोजन

सोमवार की संध्या आदिवासी छात्र संघ के द्वारा सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर के विभिन्न हिस्सों से सरहुल का जुलूस निकाला गया.

सड़कों पर दिखाई झारखंडी सभ्यता व परंपरा की झांकी

रामगढ़. सोमवार की संध्या आदिवासी छात्र संघ के द्वारा सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर के विभिन्न हिस्सों से सरहुल का जुलूस निकाला गया. जुलूस सुभाष चौक पहुंचकर संपन्न हुआ. आदिवासी समाज के लोग पूरी तरह से प्रकृति के रंग में रंग गए थे. हर ओर झूमर और झारखंडी वेश भूषा में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक हथियारों के साथ नजर आ रहे थे. सुभाष चौक में जिलास्तरीय सरहुल मिलन समारोह क आयोजन किया गया था. इसमें जिला के विभिन्न क्षेत्र से आदिवासी समाज की ओर जुलूस व झांकी निकाली गयी. जुलूस में जहां झारखंडी सोच, तो झांकी में झारखंड के वीर सपूतों की वीरता को दर्शाया गया था. सभी जुलूस व झांकी ढोल-मांदर व नगाड़ा के थाप पर सरना झंडा की अगुवाई में प्रकृति के उपासक झूमते, गाते अबीर, गुलाल के साथ उत्साहित होकर मुख्य पथ से आयोजन स्थल सुभाष चौक पहुंचे. यहां पर आयोजन समिति की ओर से सभी जुलूसों का मिलान कर सम्मानित किया गया. साथ ही, सरबत व शीतल पेयजल वितरण किया गया. वहीं मंच पर अतिथियों का स्वागत समिति की ओर से झारखंडी परंपरा के अनुसार लोटा-पानी कर कान में दूब घास व सखूआ के डाल को कानों में खोंसकर तथा झारखंडी पगड़ी पहनाकर किया गया. साथ ही सखूआ के पत्ते से बनाए गए टोपी पहनाकर अपनी परंपरा को जीवंत कर दिया. सभी ने अपनी संस्कृति को बचाने व जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने का संकल्प लिया. समारोह में अध्यक्षता व स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष सुनील मुंडा ने दिया.

आयोजन समिति के आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली, जिला अध्यक्ष सुनील मुंडा, जिला सचिव जगनारायण बेदिया, पूर्व कोयलांचल प्रभारी प्रकाश करमाली, जिला प्रवक्ता पंचदेव करमाली, महेंद्र मुंडा, सुनील करमाली, पंचम महली, सुमंत महली, शशि करमाली, माधव करमाली, रमेश बेदिया, अशोक करमाली, भरत करमाली, नरेश मुंडा, गौतम करमाली, पवन मुंडा, नकुल महतो, अनिल मुंडा, संजय करमाली, गगन करमाली, राजन करमाली, काशीनाथ बेदिया, शिवनंदन मुंडा, करमचंद उरांव सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel