रामगढ़. विधायक ममता देवी के पत्र को लेकर पर्यटन विभाग ने रामगढ़ उपायुक्त को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र दिया है. उपायुक्त के आदेश पर सह जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से इन स्थलों की भौतिक जांच कर प्रतिवेदन मांगा है. प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद चिह्नित स्थानों पर सौंदर्यीकरण व आधारभूत संरचना का विकास कार्य शुरू होगा. इस प्रमुख स्थलों में दुलमी प्रखंड ग्राम गोडातू का डेली पैला धाम मंदिर में मंदिर तक पहुंच पथ का निर्माण करने, पूरे परिसर का सौंदर्यीकरण करने, रामगढ़ माया टुंगरी मंदिर में मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण करने, मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण करने, दुलमी प्रखंड कुल्ही पंचायत के पुत्रीडीह जलप्रपात में जलप्रपात तक पहुंच पथ का निर्माण करने, यात्री शेड का निर्माण करने, पूरे पर्यटन स्थल का सौंदर्यीकरण करने, रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिके मंदिर प्रांगण में पर्यटकों के लिए आधुनिक रिसोर्ट का निर्माण कराने की बात कही गयी है. विधायक ममता देवी ने बताया कि इन सभी स्थानों पर विकास कार्य होने से रामगढ़ क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे. धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों की पहचान और भी सशक्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

