बरकाकाना. एदारा ए सरिया रामगढ़ अंसाराबाद दुर्गी में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में रामगढ़ जिले के अंजुमन कमेटी सदर सेक्रेटरी तथा सदस्य शामिल हुए. इस लोगों ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया. वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल संविधान के अनुच्छेद 25 के खिलाफ है. संशोधन बिल मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का हनन है. यह वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समुदाय को बिल्कुल मंजूर नहीं है. यह संशोधन बिल हमलोगों के अधिकारों तथा मजहब में दखलअंदाजी है. केंद्र सरकार को इसे वापस लेना होगा. बैठक में 21 अप्रैल को जिले के सभी अंजुमन के सदर सेक्रेटरी शांतिपूर्ण तरीके से एमएमटी कम ग्राउंड से चलकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे तथा उपयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. मौके पर मो नौशाद आलम, मो नसीम अख्तर, मो इम्तियाज अंसारी, मो इरफान अंसारी, हाजी अब्दुल रशीद, मुफ्ती अब्दुल कुदुस मिसवाही, मुफ्ती अब्दुल रशीद, कारी मनौवर सैफी, मो ताहिर हाफिज, मो इस्लाम, मो बारीक, मो आफताब आलम, अब्दुल क्युम, मौलाना सिद्दिकुल कादरी, मो जकाउल्लाह, मो नेजाम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है