चैनपुर. आगामी 20 अप्रैल को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने चैनपुर साइडिंग वर्कशॉप में रविवार को सभा का आयोजन किया. सभा मुख्य रूप से शामिल डीएन मांझी व सुरेंद्र विश्वकर्मा टीम के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डीएन मांझी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में इस समय आकलन करना अति आवश्यक है कि किस टीम का संचालन सही होगा और सम्मानपूर्वक आपके अधिकार की रक्षा कर स्वाभिमान के साथ डयूटी करने में व मजदूर हित में बात होगा. उन्होंने चुनाव चिन्ह रेल का इंजन पर मुहर लगाकर तीसरा मोर्चा के तमाम प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दर्ज कराने की अपील की. वहीं सचिव पद के उम्मीदवार सुरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान में दो अन्य टीम चुनावी मैदान में है, जो हमेशा अपने स्वार्थ के तहत काम किया है. वहीं उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि इस चुनाव में कुल 2243 मजदूर अपने मत का उपयोग करेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार नागेश्वर महतो,सुधीर बानरा, ललीत कुमार, सहसचिव पंकज झा, नंदकिशोर प्रसाद, खीरू राम, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार इसरत जहां सहित सैकड़ों मजदूर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है