Gola News Ramgarh| गोला (रामगढ़), राजकुमार : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला निवासी एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खेत में बिजली के तार की चपेट में आने से हुई मौत
हालांकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के डॉ हिदायतुल्लाह ने कहा कि इसकी सांस नहीं चल रही थी. साथ ही यहां ईसीजी मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण परिजनों के अनुरोध पर उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया था. छोटेलाल महतो (48) अपनी खेत की ओर गया था. वहां एक बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली, तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.
करम पर्व का उत्साह गम में बदल गया
घटना के बाद गांव में करम पर्व का उत्सव गम में बदल गया. परिजनों ने बताया कि छोटेलाल महतो के परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटे हैं. वह राजमिस्त्री एवं कृषि कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों ने बताया कि गांव में करम पर्व मनाया जा रहा था. जगह-जगह डीजे बज रहे थे. लोग झूमर नाच रहे थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग
इस वजह से किसी को यह पता ही नहीं चल पाया कि छोटेलाल महतो खेत की ओर कब गया और कैसे बिजली के तार की चपेट में आ गया. दोपहर 3 से 4 बजे के बीच पता चला, तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें
8 अगस्त को कोलकाता से आयी बिरसा जैविक उद्यान की इकलौती मादा जिराफ ‘मिष्टी’ की मौत
ये क्या बोल गये कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति- कांग्रेस के सिस्टम से चल रही एनडीए सरकार!
झारखंड में सामान्य हुआ मानसून, 4 से 9 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी

