19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में सामान्य हुआ मानसून, 4 से 9 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में कई दिनों तक कमजोर रहने के बाद मानसून सामान्य हुआ है. राज्य में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 4 से 9 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि इस दौरान कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होती रहेगी. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है. 9 सितंबर तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, आज ही जान लें.

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में मानसून सामान्य हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. आने वाले 6 दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि इस दौरान झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. कुछ जगहों पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है.

सबसे ज्यादा वर्षा लातेहार में, सबसे अधिक तापमान गोड्डा में

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 35.5 मिलीमीटर वर्षा लातेहार में हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.5 डिग्री गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रही. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.

5 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव

मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि 5 सितंबर को राज्य में कई जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है. 6 और 7 सितंबर को झारखंड में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 8 सितंबर को कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Ka Mausam: छत्तीसगढ़ के ऊपर बना है लो प्रेशर एरिया

मौसम पूर्वानुमान में मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाकों में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. अगले 24 घंटे के दौरान साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्यप्रदेश के पश्चिमी-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा, ऐसी संभावना है. समुद्र तल पर बना मानसून ट्रफ इस वक्त जैसलमेर, कोटा, नर्मदापुरम, सिवनी, दुर्ग से होते ही उत्तरी छत्तीसगढ़, और उससे सटे पूर्व मध्य प्रदेश, चांदबाली और उसके बाद पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ता दिख रहा है. यह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला है.

4 दिन में झारखंड में 31.5 मिमी वर्षा हुई

मौसम केंद्र ने बताया कि 1 सितंबर से 4 सितंबर 2025 के बीच झारखंड में 31.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षापात 33 मिलीमीटर से 4 फीसदी कम है. मानसून के सीजन में (1 जून से 4 सितंबर 2025 तक) 1042.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 831.8 मिलीमीटर से 25 फीसदी अधिक है.

रांची में 8 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश

रांची के लिए मौसम विभाग ने अलग से पूर्वानुमान जारी किया है. कहा है कि 4 सितंबर से 8 सितंबर 2025 के बीच हर दिन हल्के से मध्यम दर्जेकी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड से 30 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड से 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है.

Image 51
झारखंड के इन एक दर्जन जिलों में 1000 मिमी से अधिक हई वर्षा.

झारखंड के इन जिलों में 1000 मिमी से अधिक हुई वर्षा

जिला का नामवर्षापात मिलीमीटर मेंसामान्य वर्षा मिमी मेंकमी/बेसी
धनबाद1206.9857.641
पूर्वी सिंहभूम1544.389573
जामताड़ा1125.5858.831
खूंटी1191.4915.530
लातेहार1250.8847.548
रामगढ़1094.6839.330
रांची1310.3848.354
सरायकेला-खरसावां1355.5826.664
सिमडेगा1141.61078.16
पश्चिमी सिंहभूम1154.1839.238
दुमका1031.5823.225
साहिबगंज1058.8922.915
स्रोत – मौसम केंद्र रांची

इसे भी पढ़ें

रिनपास के 100 वर्ष : हेमंत सोरेन बोले- मनोरोगियों के इलाज में करें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल

जमशेदपुर में बैठकर अमेरिकी नागरिकों से कर रहे थे ठगी, 12 साइबर क्रिमिनल्स की पुलिस ने की पहचान

जमशेदपुर में आंख में मिर्च पाउडर डालकर दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, अपराधियों ने फायरिंग भी की

झारखंड के इस गांव ने दिये थाना प्रभारी, सीओ, आइआइटियन, 70 के दशक में वामदलों की हिंसा से आया था सुर्खियों में

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel