Cyber Crime Jharkhand: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बैठकर अमेरिकी नागरिकों से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक दर्जन सदस्यों की पहचान हुई है. इनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. झारखंड पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने यह जानकारी दी है.
टेल्को, गोविंदपुर और बिरसानगर के कॉल सेंटर्स से चल रहा था रैकेट
पूर्वी सिंहभूम के एसपी (पुलिस अधीक्षक) कुमार शिवाशीष ने बताया कि साइबर अपराधियों के द्वारा अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाये जाने की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टेल्को, गोविंदपुर और बिरसानगर थाना क्षेत्रों में संचालित कुछ कॉल सेंटर्स पर ध्यान केंद्रित किया.
छोटे-मोटे काम करने वाले लोगों के पास अब फ्लैट, लग्जरी कार
उन्होंने कहा कि पहचाने गये कुछ साइबर अपराधी एक साल पहले तक छोटे-छोटे काम करते थे, लेकिन अब उनके पास लग्जरी कारें, फ्लैट और जमीनें हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे संपत्तियों के वैध दस्तावेज दिखाने को कहा है. इस तरह के रैकेट में शामिल किसी भी व्यक्ति को दोषी पाये जाने पर बख्शा नहीं जायेगा.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तकनकी सहायता एजेंट और बैंक अफसर बनकर विदेशी ग्राहकों को बनाते थे निशाना
एसपी ने कहा कि आरोपियों ने तकनीकी सहायता एजेंट और बैंक अधिकारी बनकर विदेशी ग्राहकों को निशाना बनाया और क्रिप्टोकरेंसी के जरिये उन्हें ठगा. उन्होंने बताया कि डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को आरोपियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है. जांच पूरी होने और दोषियों की गिरफ्तारी के बाद हम रैकेट और कार्यप्रणाली का विवरण देने की स्थिति में होंगे.
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में आंख में मिर्च पाउडर डालकर दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, अपराधियों ने फायरिंग भी की

