रजरप्पा. चैत्र नवरात्र को लेकर रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है. यहां कोलकाता सहित कई जगहों के रंग बिरंगी फूलों और विद्युत सज्जा से मां छिन्नमस्तिके देवी के मुख्य मंदिर की आकर्षक रूप सजावट किया गया है. मुख्य द्वार, निकासी द्वार एवं तीनों गुबंद में कई तरह के फूलों से आकर्षक सज्जा की गयी है. जानकारी के अनुसार यहां पिछले कई दिनों से कोलकाता के 25 कारीगर मां के मंदिर को सजाने में जुटे हुए थे. रंग बिरंगे फूलों से मंदिर सजने के बाद पूरा क्षेत्र खुशबू से महक उठा है. चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गे की पांचवीं स्वरूपा मां स्कंदमाता की विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही मंदिर प्रक्षेत्र के 13 हवन कुंडों में भक्तों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ हवन किया गया. इसके अलावे दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. साथ ही मंदिर की अद्भुत सजावट के साथ सेल्फी भी ली. दिन में जहां पूरा मंदिर प्रक्षेत्र मंत्रोच्चारण के साथ गूंज रहा है. वहीं रात्रि में रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रही है. मां छिन्नमस्तिके दरबार का यह दृश्य देखते ही बन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है