फोटो फाईल 17-आर-8- दरबार में झुमते भक्तगण रामगढ़. श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार की ओर से अष्टम श्री श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन रानी सती दादी मंदिर के मैदान में किया गया. साथ ही पंडाल में दरबार सजाया गया. जिसमें श्री कृष्ण की तस्वीर को चंदन छापा का शृंगार कर श्री कृष्ण के माथे पर फूलों की पगड़ी लगायी गयी. देश विदेश के रंगीन और खुशबूदार फूलों से बाबा का शृंगार किया गया था. बाबा श्याम को छप्पन प्रसाद का भोग लगाया गया. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए बासुकीनाथ मंदिर के ऋषिकेश बाबा को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. संध्या में भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार, हजारीबाग एवं विशेष आमंत्रित श्री श्याम परिवार तुलसी धाम, कोलकाता के सभी सदस्यों ने मिलजुल कर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई व बाबा का गुणगान किया. सूरजगढ़, राजस्थान से आये रवि शर्मा व आदर्श दाधीच, कटिहार के अलावा कोलकता के भजन गायक संजय मित्तल द्वारा भी भजन प्रस्तुत किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है