9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कार इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव मना

गोला के द्वारिका पैलेस संस्कार इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

.. शिक्षित व्यक्ति ही समाज और देश को देता है सही दिशा : प्रो संजय

फोटो फाइल : 17 चितरपुर ए – कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि व अन्यफोटो फाइल : 17 चितरपुर बी – नृत्य करते छोटे-छोटे बच्चे

:- आकर्षक प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

:- प्ले के साथ अब पांचवीं तक के विद्यार्थियों को मिलेगी शिक्षा

रजरप्पा. गोला के द्वारिका पैलेस संस्कार इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ महिला कॉलेज के प्रोफेसर डॉ संजय सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव संजय प्रभाकर, विकास करण, जितेंद्र भगतिया ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है. बिना शिक्षा के मनुष्य जीवन दिशाहीन होता है. उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही समाज और देश को सही दिशा दे सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छी संस्कार देना आवश्यक है. श्री प्रभाकर ने कहा कि इस आधुनिक युग में शिक्षा के बिना सफल जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए आज हम सबका दायित्व है कि अपने बच्चों को शिक्षित बनायें, ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य का निर्माण करते हुए समाज और देश का नाम रोशन करें. स्कूल के निदेशक रितेश केसरी ने बताया कि प्ले स्कूल में जहां बच्चों को मनोरंजक खेल के साथ शिक्षा दी जाती थी. अब कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, स्कॉट एंड गाइड आदि आधुनिक संसाधन के बीच गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जायेगी. इस दौरान यहां छोटे-छोटे बच्चों ने आकर्षक नृत्य, गीत व नाटक मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों के अलावे केसरी ग्रुप के ऑनर दीपक कुमार, नंदनी ग्रुप के ऑनर सुनील कुमार ने पुरस्कार देकर व मेडल पहना कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन निशा केसरी ने की. मौके पर सोनम कुमारी, सुमन कुमारी, सिया गुप्ता, पायल पोद्दार, दिया दत्त, खुशी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, शीतल यादव, सिमरन कुमारी, मुस्कान परवीन, नेहा रानी, दीपिका कुमारी, प्रिया मुखर्जी, शीतल कुमारी सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel