22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीएल अफसर, कर्मी और कोयला लिफ्टरों पर सीबीआई के छापे से हड़कंप, 3 पर प्राथमिकी दर्ज

CBI Raid in Giddi: रामगढ़ के गिद्दी लोकल सेल में गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने गुरुवार को सीसीएल से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और लिफ्टरों के यहां छापेमारी की. सीबीआई की टीम में 42 अधिकारी और कर्मचारी थे. इस टीम ने घंटों पूछताछ के बाद कई दस्तावेज जब्त किये हैं. लैपटॉप और मोबाईल फोन के भी जब्त किये जाने की सूचना है.

CBI Raid in Giddi: रामगढ़ जिले के गिद्दी लोकल सेल में अवैध वसूली मामले में रांची की सीबीआई टीम ने गुरुवार 12 जून को सुबह में एक साथ गिद्दी परियोजना कार्यालय, अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी, सीसीएलकर्मी और कोयला लिफ्टर सहित 6 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई की टीम ने घंटों जांच-पड़ताल की. लोगों से पूछताछ भी की. इस दौरान उनके मोबाईल फोन, लैपटॉप, दस्तावेज, पासबुक जब्त किये गये. सीबीआई ने कुछ दिन पहले गिद्दी परियोजना के तत्कालीन अधिकारी अयोध्या करमाली, सीसीएलकर्मी प्रकाश महली, मुकेश कुमार व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीआई की टीम की पड़ताल जारी है.

6 मार्च को सीबीआई ने किया था परियोजना का निरीक्षण

सीबीआई की टीम ने 6 मार्च 2025 को गिद्दी परियोजना में औचक निरीक्षण किया था. उस दौरान कई अधिकारियों, कर्मचारियों और कोयला लिफ्टरों से पूछताछ की थी. सीबीआई की टीम को कई साक्ष्य मिले हैं. इसके आधार पर सीबीआई आगे की कार्रवाई कर रही है. सीबीआई की टीम ने गिद्दी परियोजना कार्यालय, रामगढ़ में गिद्दी परियोजना के तत्कालीन अधिकारी अयोध्या करमाली, गिद्दी में सीसीएलकर्मी प्रकाश महली, मुकेश कुमार, रामगढ़ रांची रोड में कोयला लिफ्टर विजय सिंह, रैलीगढ़ा एमपीआइ में कोयला लिफ्टर विनोद दांगी और गिद्दी पुराना शनिचर बाजार में लोकल सेल संचालन समिति के आशीष करमाली के घरों में सुबह 9 बजे के बाद एक साथ छापेमारी की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अयोध्या करमाली का सीसीएल ने कर दिया था ट्रांसफर

आशीष करमाली घर पर नहीं थे. लिहाजा, उनके परिजनों से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की. सीबीआई की टीम ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जायेगा. जांच चल रही है. सीसीएल प्रबंधन ने सीबीआई के औचक निरीक्षण के बाद गिद्दी से अधिकारी अयोध्या करमाली का तबादला कर दिया था. फिलहाल वह अरगड्डा क्षेत्र के वीटीसी में पदस्थापित हैं. सीबीआई की कार्रवाई से पूरे अरगड्डा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी का नेतृत्व सीबीआई के अधिकारी कुलदीप कुमार, तापेश पचौरी, अजय ठाकुर, चंदन कुमार व अन्य कर रहे थे. टीम में लगभग 42 लोग थे.

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam: बदल रहा झारखंड के मौसम का मिजाज, 8 जिलों में गरज के साथ आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट

अहमदाबाद विमान हादसे पर झारखंड के नेताओं ने श्रद्धांजलि, चंपाई सोरेन और संजय सेठ के सभी कार्यक्रम रद्द

हवाई हादसे ने कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री छीने, संजय गांधी से विजय रूपाणी तक

शिमला में गूंजा जय पलामू, जोहार झारखंड, राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में पलामू ने जीते 7 पुरस्कार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
Senior Journalist With Experience of More than 2 Decades in Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel