गिद्दी(हजारीबाग)
. अरगड्डा कोयला क्षेत्र में खासकर ट्रांसपोर्टर, अभिकर्ता, लोकल सेल समिति के पदाधिकारी तथा कोयला लिफ्टर लंबे समय से अपराधियों व नक्सलियों के निशाने पर रहे हैं. अपराधियों ने कई बार गोरीबारी की घटना को अंजाम दिया है, जबकि नक्सलियों ने कांटाघर व अन्य जगहों पर पोस्टरबाजी कर दहशत पैदा की है. यूं कहे तो अरगड्डा कोयला क्षेत्र हमेशा उनके निशाने पर रहा है. अरगड्डा कोयला क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के आर्थिक स्रोत पर अपनी पकड़ बनाने के लिए अपराधी व नक्सली उन्हें धमकी देते रहे है. धमकी अब तक अनगिनत लोगों को दी जा चुकी है. अब भी लोगों को धमकी मिलती रहती है. रैलीगढ़ा कांटाघर में हाल के वर्षों में अपराधियों ने दो बार गोलीबारी की है. इसके अलावा गिद्दी में एक ट्रांसपोर्टर को अपधारियों ने एक वर्ष पहले कई बार हथियार के बल पर धमकी दे चुके है. अरगड्डा क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न अभिकर्ताओं को कई बार धमकियां मिल चुकी है. अपराधियों ने कुछ घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है. अपराधियों के लिए इस क्षेत्र में यह कोई नयी बात नहीं रही गयी है. पतरातू, भुरकुंडा की तरह अरगड्डा कोयला क्षेत्र हमेशा अपराधियों व नक्सलियों के निशाने पर रहा है. अपराधी राहुल दुबे हाल के दिनों में कई कोयला लिफ्टर को धमकी दे चुके है. सिरका की घटना को भी राहुल दुबे ने जिम्मेवारी ली है. आापराधिक घटनाओें पर अंकुश लगाने के लिए गिद्दी पुलिस कई अपराधियों व नक्सलियों को जेल भेज चुकी है. इसके बावजूद उनका मनोबल नहीं थम रहा है. हां एक बात सच है नक्सली गतिविधि में कुछ कमी आयी है, लेकिन अपराधियों का हौसला अभी नहीं थमा है. बढ़ती आपराधिक घटनाओं से इस क्षेत्र में अधिकारी, मजदूर व लोग दहशत में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है