ऐसे बच्चों को घर से बाहर लेकर आने-जाने में परिवार के सदस्यों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
रामगढ़ : नवभारत जागृति केंद्र रामगढ़ द्वारा सेंस इंटरनेशनल इंडिया के सहयोग से रामगढ़ क्षेत्र के चयनित बधिरांध (डेफ ब्लाइंड) बच्चों को उनके माता-पिता के साथ पतरातू डैम व पार्क का भ्रमण कराया गया. संस्था के जिला समन्वयक अभय कुमार ने बताया कि ऐसे बच्चों को घर से बाहर लेकर आने-जाने में परिवार के सदस्यों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. एकांकी जीवन जीने के कारण इनका समाजीकरण नहीं हो पाता और नये माहौल से भी वे अवगत नहीं हो पाते तथा अन्य सामान्य बच्चों की तरह इन विशेष बच्चों को घूमने-फिरने का मौका भी नहीं मिल पाता है.
इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर संस्था ने बच्चों के अभिभावकों काे एक-दूसरे के साथ मिलवाया और एक-दूसरे की परिस्थितियों से अवगत हुए. इस मौके पर संस्था के मुकेश कुमार, कपिलदेव कुमार, राजेश कुमार, सुजाता सिंह सहित अभिभावक सुनीता देवी, उषा देवी, सीमा देवी, गुड़िया देवी, युगेश्वर राम, कलावती देवी, गंगा नायक, रिजवाना नाहिद, बबलू बेदिया, गुलाम वारिस, सोनी देवी, फूलो देवी, नगीना देवी, स्वपना देवी, मानो देवी, आशा देवी, प्रदीपरजवार, शहाबुद्दीन आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.
