रामगढ़ : रामगढ़-बरकाकाना मार्ग पर बीती देर रात आर्मी स्कूल रामगढ़ के समीप ओवर ब्रिज पर खड़ा एक ट्रेलर से जाकर एक प्लेजर स्कूटी नंबर जेएच02एबी-6721 जाकर जोरदार टकरा गया.
घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान छोटकाकाना निवासी सतीश यादव (25वर्ष, पिता राजू यादव) के रूप में की गयी है. वह शहर के एक दुकान पर काम समाप्त कर छोटकाकाना लौट रहा था. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जा में ले लिया है. मालवाहक ट्रेलर का नंबर बीआरएम-9080 है. साथ ही मालवाहक ट्रेलर पर भारत सरकार लिखा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
