21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो खिलाड़ी का चयन स्टेट अंडर 16 में

भुरकुंडा का हर्ष 15 सदस्यीय टीम में, आनंद रिजर्व खिलाड़ी चुना गया, रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने दी बधाई भुरकुंडा : लंबे अरसे के बाद राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रामगढ़ जिले से क्रिकेटरों का चयन हुआ है. इसमें सुंदर नगर भुरकुंडा के हर्ष राणा का चयन अंडर 16 के 15 सदस्यीय टीम में हुआ […]

भुरकुंडा का हर्ष 15 सदस्यीय टीम में, आनंद रिजर्व खिलाड़ी चुना गया, रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने दी बधाई
भुरकुंडा : लंबे अरसे के बाद राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रामगढ़ जिले से क्रिकेटरों का चयन हुआ है. इसमें सुंदर नगर भुरकुंडा के हर्ष राणा का चयन अंडर 16 के 15 सदस्यीय टीम में हुआ है.
जबकि आनंद का चयन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर किया गया है. हर्ष को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गयाहै. दोनों खिलाड़ियों का चयन जमशेदपुर में जेएससीए द्वारा लगाये गये कैंप में हुआ है. चयनित टीम असम में एक दिसंबर से तीन दिवसीय लीग मैच खेलेगी.
इनके चयन पर रामगढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव अरुण कुमार राय ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है. उम्मीद जतायी है कि जिले से झारखंड रणजी व सीनियर टीम में भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर दस्तक देने में सफल होंगे. दोनों क्रिकेटरों को रामगढ़ जिला के क्रिकेट पदाधिकारियों व सदस्यों ने शुभकामना दी है. इसमें अध्यक्ष अशोक जैन, रमण मेहरा, वीरेंद्र पासवान, विनय सिंह, जावेद खान, रवींद्र साहू, उपेंद्र सिंह, प्रवीण राजगढ़िया, कमलेश सिंह, दीपक सिंह, अजय कुमार, संतोष सिन्हा आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें