Advertisement
प्रेम-प्रसंग में बच्चे की गला दबा कर हत्या
रामगढ़ : झारखंडमें रामगढ़ के कोयरी टोला निवासी प्रवीण मुंडा का लापता आठ वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार मुंडा उर्फ नेपाली की हत्या प्रेम- प्रसंग में कर दी गयी. अरविंद 25 सितंबर से अपने घर से गायब था.इस संबंध में अरविंद के पिता प्रवीण मुंडा ने रामगढ़ थाना में पुत्र के अपहरण को लेकर तीन लोग […]
रामगढ़ : झारखंडमें रामगढ़ के कोयरी टोला निवासी प्रवीण मुंडा का लापता आठ वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार मुंडा उर्फ नेपाली की हत्या प्रेम- प्रसंग में कर दी गयी. अरविंद 25 सितंबर से अपने घर से गायब था.इस संबंध में अरविंद के पिता प्रवीण मुंडा ने रामगढ़ थाना में पुत्र के अपहरण को लेकर तीन लोग पारसोतिया निवासी अरुण साव, संदीप साव व शंभु साव पर शक जताया था. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए कैलाश कुल्फी वाले, शंभु साव, कैलाश मुंडा की पत्नी सरिता देवी व दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पूछताछ में शंभु साव ने पुलिस को बताया कि उसका प्रवीण मुंडा की पत्नी सरिता देवी के साथ शादी के पूर्व से संबंध था.इस बीच उसकी भी शादी हो गयी. उसके भी तीन बच्चे हैं. बच्चा किसका है, इसे लेकर शंभु व सरिता में था अनबन : शंभु ने बताया कि अरविंद किसका बेटा है, इसे लेकर उसका सरिता से अनबन हो गया. इसके बाद उसने 25 सितंबर को एक मोटरसाइकिल पर अरविंद को बैठा कर दामोदर नद का पुराना पुल ले गया. यहां गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को पुल से नीचे फेंक दिया. मोटरसाइकिल आकाश कुमार चला रहा था.
कुल्फी वाले ने शंभु के साथ अरविंद को देखा था : प्रवीण मुंडा के घरवाले जब नेपाली की खोजबीन कर रहे थे, तो उसे कुल्फी बेचनेवाले कैलाश ने बताया कि उसने शंभु के साथ अरविंद को देखा है. इस बात का जिक्र आवेदन में भी किया गया था. पुलिस ने सबसे पहले कैलाश को थाना में लाकर पूछताछ की़ इसके बाद सरिता, शंभु व अन्य दो को थाना लेकर आयी और पूछताछ की.
प्रेम -प्रसंग में हुई है बच्चे की हत्या : सच्चिदा प्रसाद
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सच्चिदा प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रेम- प्रसंग में बच्चे की हत्या की गयी है. आरोपी शंभु साव ने हत्या की बात स्वीकारी है. पुलिस दामोदर नद से शव की खोजबीनकर रही है. रजरप्पा पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी है.
आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास
रामगढ़ थाना के में बंद आरोपी शंभु साव ने रात में हाजत में आत्महत्या करने का प्रयास किया़ जानकारी के अनुसार शंभु ने हाजत के गेट में अपने शर्ट का फंदा बना कर फांसी लगाने की कोशिश की़ थाने के लोगों ने यह देख तुरंत उसे बाहर निकाला़ फिलहाल वह थाने में ही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement