11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खत्म होंगे मानवरहित फाटक

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने किया रामगढ़ कैंट स्टेशन का निरीक्षण, कहा रामगढ़ : दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अशोक गोयल ने मंगलवार को रामगढ़ कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया. उनके साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे के अन्य उच्चाधिकारी भी माैजूद थे. सुबह नौ बजे महाप्रबंधक अन्य अधिकारियों के साथ विशेष सैलून (कोच) से रामगढ़ कैंट स्टेशन पहुंचे. […]

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने किया रामगढ़ कैंट स्टेशन का निरीक्षण, कहा
रामगढ़ : दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अशोक गोयल ने मंगलवार को रामगढ़ कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया. उनके साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे के अन्य उच्चाधिकारी भी माैजूद थे. सुबह नौ बजे महाप्रबंधक अन्य अधिकारियों के साथ विशेष सैलून (कोच) से रामगढ़ कैंट स्टेशन पहुंचे.
यहां रेलवे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. रामगढ़ कैंट स्टेशन पहुंचने के बाद महाप्रबंधक अशोक गोयल ने स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेल लाइन का निरीक्षण व नागरिक सुविधाओं की जानकारी ली.
रेलवे कर्मचारियों के आवासीय परिसर व स्टेशन पर स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विशेष रूप से निरीक्षण किया. उन्होंने रामगढ़ के स्टेशन मैनेजर ए खान व डीआरएम दीपक कश्यप से कई जानकारी ली. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के अंतर्गत आनेवाले सभी स्टेशन का निरीक्षण उन्हें करना है. इसकी शुरुआत उन्होंने रामगढ़ कैंट स्टेशन से की है. महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही रामगढ़ शहर में एक फ्रेंचाइजी टिकट कांउटर खोला जायेगा. उनका लक्ष्य आनेवाले तीन वर्षों में तमाम मानव रहित रेलवे फाटक को समाप्त करना है.
पौधारोपण किया : महाप्रबंधक ने रामगढ़ रेलवे स्टेशन के आवासीय क्षेत्र में पौधरोपण किया. मौके पर डीआरएम दीपक कश्यप, पीसीइ आरके मीणा, सीपीओ राजीव गोयल, सीओएम एके गुप्ता, सीइइ हरिंद्रा राव ने भी पौधे लगाये.
पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, रामगढ़ के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. रामगढ़ चेंबर की ओर से महाप्रबंधक को सौंपे गये ज्ञापन में हटिया दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस व गरीब रथ का व्यवसायिक ठहराव बरकाकाना में करने, रांची से हरिद्वार तक चलनेवाले नयी ट्रेन को भाया रामगढ़ बरकाकाना चलाने तथा हटिया लोमान्य तिलक एक्सप्रेस में एक कोच बरकाकाना से जोड़ने की मांग की गयी.
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की ओर से दिये गये ज्ञापन में राजधानी एक्सप्रेस व गरीब रथ का व्यवसायिक ठहराव बरकाकाना में करने की मांग की गयी. ज्ञापन देने के मौके पर चेंबर अध्यक्ष मनजी सिंह, अनूप सिंह, वकील सिंह, अमित सिन्हा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी आदि मौजूद थे.सांसद प्रतिनिधि मिले महाप्रबंधक से : सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार कुंटू ने भी महाप्रबंधक से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें