Advertisement
मनोज व रोहित की मौत से सदमे में रहा पटेलनगर
भुरकुंड़ा : भुरकुंडा के पटेलनगर में एक ही जगह के दो युवकों की मौत से पटेलनगर का माहौल गमगीन था. यहां की दुकानें बंद थीं. दोपहर बाद जैसे ही मनोज गोस्वामी व रोहित साव (नेपाली) का शव यहां लाया गया, लोगों की आंखें नम हो गयी. दोनों का दाह संस्कार दामोदर नद तट पर किया […]
भुरकुंड़ा : भुरकुंडा के पटेलनगर में एक ही जगह के दो युवकों की मौत से पटेलनगर का माहौल गमगीन था. यहां की दुकानें बंद थीं. दोपहर बाद जैसे ही मनोज गोस्वामी व रोहित साव (नेपाली) का शव यहां लाया गया, लोगों की आंखें नम हो गयी.
दोनों का दाह संस्कार दामोदर नद तट पर किया गया. रोहित साव उर्फ नेपाली की सीसीएल में नौकरी लगनेवाली थी. इसकी खुशी सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस से मिलने के बाद दोनों फूले नहीं समा रहे थे.
एक ही बाइक पर सवार दोनों हसंते-खिलखिलाते घर लौट रहे थे. खुशी व बातचीत में दोनों ऐसे उलझे कि राड़हा पिठौरिया पुल के समीप खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही रोहित की मौत हो गयी थी. जबकि मनोज ने रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement