21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी ने जीप को टक्कर मारी

जीप के कई हिस्से मालगाड़ी के चक्के में फंस गये चैनपुर स्टेशन पर खड़ी की गयी अजमेर कलकत्ता एक्सप्रेस कुजू/चैनपुर : गोमो बरकाकाना रेल खंड पर चैनपुर व करमा हाट स्टेशन के बीच एनआर साइडिंग के पास गुरुवार को मानवरहित फाटक पर मालगाड़ी ने मार्शल जीप को टक्कर मार दी. इसमें मार्शल के परखच्चे उड़ […]

जीप के कई हिस्से मालगाड़ी के चक्के में फंस गये

चैनपुर स्टेशन पर खड़ी की गयी अजमेर कलकत्ता एक्सप्रेस

कुजू/चैनपुर : गोमो बरकाकाना रेल खंड पर चैनपुर व करमा हाट स्टेशन के बीच एनआर साइडिंग के पास गुरुवार को मानवरहित फाटक पर मालगाड़ी ने मार्शल जीप को टक्कर मार दी. इसमें मार्शल के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना में रेलवे विभाग को काफी नुकसान हुआ है. घटना गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे की है. घटना के बाद कई ट्रेनों को देर से भेजना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मार्शल जीप (डब्लूबी 38 एम/ 6829) एनआर साइडिंग के पास मानवरहित क्रासिंग को पार कर रहा था.

इसी बीच मार्शल का चक्का ट्रैक में लगे पत्थर में फंस गया. उसी समय वहां से चैनपुर से बरकाकाना स्टेशन की ओर कोयला लदी मालगाड़ी गुजर रही थी. मालगाड़ी को देख कर मार्शल में सवार चालक सहित अन्य लोग वाहन से निकल कर भाग गये. इसी बीच मालगाड़ी ने मार्शल को टक्कर मार दी.

इससे मार्शल जीप के परखच्चे उड़ गये. मालगाड़ी जीप को करीब 300 फीट तक घसीटते हुए ले गयी. जीप के कई हिस्से मालगाड़ी के चक्के में फंस गये. जीप के घसीटने से पोल संख्या 81/4 क्षतिग्रस्त हो गयी. पोल से विद्युतआपूर्ति भी बाधित हो गयी. बाद में रेलवे विभाग ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक से मार्शल जीप को हटाया. मालगाड़ी को वापस स्टेशन के पास भेज दिया गया. समाचार लिखे जाने तक विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य चालू था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें