– मतगणना में लगाया है गड़बड़ी का आरोप
विधायक निर्मला देवी समेत विभिन्न दलों के प्रत्याशी थे मौजूद
रामगढ़. बड़कागांव विधान सभा चुनाव परिणाम के खिलाफ आजसू के प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी. उन्होंने चुनाव के बाद मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इसकी सुनवाई झारखंड उच्च न्यायालय में चल रही है. इस संबंध में उच्च न्यायालय ने कई कागजात की मांग जिला निर्वाचन पदाधिकारी से की है.
जिन कागजात की मांग की गयी थी, उनमें से कुछ कागजात जिला निर्वाचन कार्यालय में थे. कुछ गोपनीय कागजात को इवीएम के साथ वज्रगृह में ही सील कर रखा गया था. गुरुवार को दिन के एक बजे छत्तर मांडू स्थित समाहरणालय के वज्रगृह को खोला गया. वज्रगृह खोले जाने के समय बड़कागांव की विधायक निर्मला देवी, आजसू प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी, रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी आदि मौजूद थे.
हाई कोर्ट ने कई कागजात मांगे कागजात : उच्च न्यायालय ने कई कागजात मांगे. इनमें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी अंतिम परिणाम, बैलेट पेपर एकाउंट बूथ नंबर 113, 114,185, 335 व 363 (फॉर्म 16), बैलेट पेपर एकाउंट सभी बूथों के (फॉर्म 17सी), मार्क कॉपी ऑफ वोटर लिस्ट ऑफ बूथ नंबर 27 व 28 के, सभी बूथों के 17 ए फॉर्म आैर वोटर स्लिप जारी करने के रजिस्टर शामिल हैं.
उच्च न्यायालय के आदेश पर खोला गया वज्रगृह : डीसी
वज्रगृह खोले जाने के संबंध में उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश आने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग से दिशा-निर्देश मांगा गया था. निर्देश आने पर वज्रगृह खोल कर मांगे गये कागजात की फोटो कॉपी करायी गयी.