गोला : गोला थाना क्षेत्र के बरियातू निवासी सुशील चक्रवर्ती की पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. परिजनों व ग्रामीणों ने इसकी हत्या करने की आशंका जाहिर की है. जिसे लेकर लगभग 100 ग्रामीणों ने गोला थाना में एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर जांच की मांग की है.
पत्र में कहा गया है कि गत 13 दिसंबर को शाम 4:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. इस बीच हाइवा के टक्कर से इसकी मृत्यु हो गयी थी. लोगों ने कहा है कि सुशील सड़क से पांच-दस फीट की दूरी पर खड़ा था. इस बीच हाइवा सुशील को अपने चपेट में ले लिया. लोगों का कहना है कि साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है.
आवेदन में सुनील राज चक्रवर्ती, कंचन सोनी, गोपी सोनी, कलेश्वर करमाली, कालीचरण महतो, जगेश्वर कुशवाहा, महेंद्र पांडेय, दुर्गा प्रसाद चक्रवर्ती, हरिकिशोर महतो, ज्ञानीम हतो, विजय बर्मन सहित कई लोगों के नाम शामिल है. इसकी जांच नहीं होने पर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
