सोना सोबरन सोरेन का शहादत दिवस आज सोनडीमरा. झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन के पिता स्व सोना सोबरन सोरेन का 57 वां शहादत दिवस 27 नवंबर को बरलंगा के लुकैयाटांड़ मैदान में मनाया जायेगा. शहादत दिवस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, फागू बेसरा आदि नेता शामिल होंगे. नेमरा स्थित उनके आवास में भोजन की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम की तैयारी में कपिल महतो, बरतू करमाली, संतोष मुंडा, आलम अंसारी, बबलू, सागर रजवार, करमू नायक, सोमरी देवी, राजमोहन महतो, असगर अली आदि जुटे हुए थे. महाजनी आंदोलन में शहीद हुए थे सोना सोबरनपचास के दशक में पूरे क्षेत्र में महाजनों का आतंक था. यहां महाजन गरीबों के खलिहान से ही धान ले जाते थे. अगर कोई गरीब उनके पास बैठता था, तो उनको दंड दिया जाता था. इसके विरोध में सोना सोबरन सोरेन ने आंदोलन किया था. विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक करना शुरू किया. इसके बाद वे सामंतवाद प्रवृति के लोगों के आंखों में खटकने लगे. अंतत: लुकैयाटांड़ में उनकी हत्या कर दी गयी. इसके बाद शिबू सोरेन ने अपने पिता के कार्य को संभाला और भाकपा नेता मंजूर हसन खान के संपर्क में आये. यही से उनका राजनीतिक जीवन शुरू हुआ.
सोना सोबरन सोरेन का शहादत दिवस आज
सोना सोबरन सोरेन का शहादत दिवस आज सोनडीमरा. झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन के पिता स्व सोना सोबरन सोरेन का 57 वां शहादत दिवस 27 नवंबर को बरलंगा के लुकैयाटांड़ मैदान में मनाया जायेगा. शहादत दिवस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, फागू बेसरा आदि नेता शामिल होंगे. नेमरा स्थित उनके आवास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement