24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…3 लीड) सतगुर नानक प्रकटया मिटी धुंध जग चानन होया…

अोके…3 लीड) सतगुर नानक प्रकटया मिटी धुंध जग चानन होया…फ्लैग-गुरुनानक जी के प्रकाशोत्सव पर निकली शोभायात्रा फोटो फाइल 24आर-बी-गुरु की सजी सवारी, 24आर-सी-शोभा यात्रा में चलते पंज प्यारे, 24आर-डी-निशान साहिब लेकर जुलूस में शामिल बच्चे, 24आर-ई-शोभा यात्रा में शामिल श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चे,24आर-एफ -गुरु की सवारी के आगे झाड़ू लगाते श्रद्धालु, 24आर-जी-करतब […]

अोके…3 लीड) सतगुर नानक प्रकटया मिटी धुंध जग चानन होया…फ्लैग-गुरुनानक जी के प्रकाशोत्सव पर निकली शोभायात्रा फोटो फाइल 24आर-बी-गुरु की सजी सवारी, 24आर-सी-शोभा यात्रा में चलते पंज प्यारे, 24आर-डी-निशान साहिब लेकर जुलूस में शामिल बच्चे, 24आर-ई-शोभा यात्रा में शामिल श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चे,24आर-एफ -गुरु की सवारी के आगे झाड़ू लगाते श्रद्धालु, 24आर-जी-करतब दिखते गतका पार्टी के सदस्य,24आर-एच-शोभा यात्रा में भजन गाते विक्की सिंह छाबड़ा.रामगढ़. सतगुर नानक प्रकटया मिटी धुंध जग चानन होया, अव्वल अल्लाह नूर उपायां कुदरत दे सब बंदे, एक नूर ते सब जग उपजा कौन भले को मंदे, कोई बोले राम-राम कोई खुदाय आदि शबद व भजनों से मंगलवार को रामगढ़ शहर गूंज उठा. मंगलवार को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा बिजुलिया स्थित स्व गुरुदित सिंह के आवास से निकली. यहां से शोभा यात्रा पुराना बस स्टैंड, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुए रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर संपन्न हुई. शोभा यात्रा में शबद गायन किया जा रहा था. शोभा यात्रा में फूलों से सजाये गये वाहन पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को रखा गया था. लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा था. गुरु की सवारी के आगे पंज प्यारे चल रहे थे : गुरु की सजी सवारी के आगे पंज प्यारे चल रहे थे. पंज प्यारे के वेश में प्रयोध सिंह गांधी, मनप्रीत सिंह, गुरुप्रीत सिंह, अवतार सिंह व इंद्रजीत सिंह तलवार लेकर चल रहे थे. बच्चियां भी निशान साहिब लेकर चल रही थीं. शोभा यात्रा प्रारंभ होने व रामगढ़ गुरुद्वारा तक पहुंचने के दाैरान मार्ग में श्रद्धालुओं ने झाड़ू लगा कर सफाई की. गुरुद्वारा की झांकी आकर्षण का केंद्र थी : शोभा यात्रा में पाकिस्तान स्थित श्री गुरुनानक देव जी से संबंधित पंजा साहिब गुरुद्वारा की झांकी शामिल की गयी थी. खालसा फेडरेशन ने झांकी का निर्माण किया था. पंजा साहिब गुरुद्वारा की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र थी. भजन गायन कर लोगों को भाव-विभोर किया : शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए धनबाद से भजन गायक विक्की सिंह व उनके दल को बुलाया गया था. शोभा यात्रा में विक्की सिंह छाबड़ा अपने दल के साथ भजन गाते चल रहे थे. विक्की सिंह छाबड़ा व उनके दल के लोगों ने भजनों से लोगों को भाव -विभोर कर दिया. गतका पार्टी के करतब से लोगों को किया मंत्रमुग्ध : पंजाब से आये गतका पार्टी के लोग शोभा यात्रा में करतब दिखाते चल रहे थे. अपने करतबों से गतका पार्टी के लोगों ने रामगढ़वासियों को मंत्रगुग्ध कर दिया. बताया गया कि गतका पार्टी की स्थापना वर्षों पूर्व गुरु गोविंद सिंह जी ने की थी. गुरुनानक स्कूल के छात्र-छात्रा थे शामिल : शोभा यात्रा में श्री गुरुनानक स्कूल के छात्र-छात्रा शामिल थे. छात्र-छात्रा शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया. छात्र-छात्रा भजन गायन भी कर रहे थे. स्टॉल लगा कर शोभा यात्रा का स्वागत : श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली गयी शोभा यात्रा का विभिन्न संस्थाओं ने स्वागत किया. शोभा यात्रा का स्वागत अधिवक्ता प्रमोद सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार सिंह व वार्ड सदस्य रेणु सिंह के परिवार, मारवाड़ी सत्यनारायण धर्मशाला संस्था, पंजाबी हिंदू बिरादरी, श्रीश्री छठ पूजा महासमिति झंडा चौक, श्री दिगंबर जैन समाज, सर्वधर्म समन्वय परिषद ने किया. शोभा यात्रा में शामिल लोग : शोभा यात्रा में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान, रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, गुल्लू आनंद, परमजीत सिंह चमन, परमदीप कालरा, डॉ नरेंद्र सिंह, इंदर पाल सिंह सैनी, कुलवंत सिंह मारवा, रघुबीर सिंह छाबड़ा, नरेंद्र सिंह चमन, प्रीतम कालरा, पप्पू जस्सल, देवेंद्र सिंह अरोरा, तेजेंद्र सिंह सोनी, कर्मजीत सिंह जग्गी, हरजीत सिंह छाबड़ा, जितेंद्र सिंह पवार, अवतार सिंह सैनी, जसमीत कौर सोनी, बलविंदर कौर छाबड़ा, सिल्की छाबड़ा, सीमा सिंह कोहली, बबली सोनी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें