लीड) हत्या की योजना बनाते छह पकड़ाये फोटो फाइल 23पीटीआर-ए में बरामद कट्टा, गोली व मोबाइल, 23पीटीआर-सी में पकड़े गये युवकऔद्योगिक क्षेत्र की कंपनी के अधिकारियों की हत्या की योजना थीदो कट्टा, चार कारतूस व चार मोबाइल फोन बरामदपकड़े गये युवकों में प्रेम सागर महतो व सुनील साव, रवि कुमार व विकास करमाली शामिल हैं. औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी के दो अधिकारियों के फोटो भी मिलेसुशील श्रीवास्तव गिरोह के धनबाद निवासी सूरज की संलिप्तता है पतरातू.पतरातू क्षेत्र में अपराधियों द्वारा कंपनी के अधिकारियों की हत्या की योजना पुलिस की सतर्कता के बाद टल गयी. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर छह युवकों को धर दबोचा. इस संबंध में पतरातू थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी ने बताया कि रविवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक हथियार के साथ घटना को अंजाम देने के लिए पतरातू आ रहे हैं. इसके बाद एसपी डॉ एम तमिल वाणन के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में एसआइ संतोष कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, बद्री यादव व दशरथ बैठा शामिल थे. रविवार की रात लगभग 7.30 बजे पुलिस की टीम बासल रोड स्थित माही रेस्टोरेंट पहुंची. सूचना मिली थी कि कुछ लोग वहां अन्य लोगों का इंतजार कर रहे हैं. सभी मिल कर घटना को अंजाम देने वाले थे. पुलिस टीम ने देखा कि चार युवक होटल के केबिन में बात कर रहे हैं. पुलिस को देख कर उनलोगों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन चारों को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके बैग से दो कट्टा, चार कारतूस समेत चारों के पास से मोबाइल बरामद किया गया. वहां से एक पैशन प्रो बाइक भी बरामद की गयी. पकड़े गये युवकों में टेरपा निवासी प्रेम सागर महतो व सुनील साव, पीटीपीएस सीसीएल कॉलोनी स्थित झोपड़ी निवासी रवि कुमार, विकास करमाली शामिल हैं. मोबाइल में आये मैसेज से कई सुराग मिले : पकड़े गये मोबाइल में प्रेम सागर महतो के सीम में एक मैसेज आया, जो जगलू थापा का था. इसमें काम करने के बाद पांच लाख देने की बात थी. इसमें लिखा था कि अमन बॉस ने कहा है कि पैसा मिल जायेगा. इस चारों की निशानदेशी पर बाद में पुलिस ने अन्य दो टेरपा निवासी सुनील साव व हेसला निवासी अमन के पिता निरंजन साव को गिरफ्तार किया. श्री चौधरी ने बताया कि सुशील श्रीवास्तव गिरोह के धनबाद निवासी सूरज सिंह की संलिप्तता भी इस मामले में है. जो इस क्षेत्र में दहशत फैला कर रंगदारी वसूली करना चाहता है. कुल पांच औद्योगिक घरानों से 25 लाख रुपये मासिक वसूलने की योजना थी. पकड़े गये युवकों के पास एक कंपनी के दो अधिकारियों की तसवीर भी मिली है, जिनकी हत्या करनी थी.
BREAKING NEWS
लीड) हत्या की योजना बनाते छह पकड़ाये
लीड) हत्या की योजना बनाते छह पकड़ाये फोटो फाइल 23पीटीआर-ए में बरामद कट्टा, गोली व मोबाइल, 23पीटीआर-सी में पकड़े गये युवकऔद्योगिक क्षेत्र की कंपनी के अधिकारियों की हत्या की योजना थीदो कट्टा, चार कारतूस व चार मोबाइल फोन बरामदपकड़े गये युवकों में प्रेम सागर महतो व सुनील साव, रवि कुमार व विकास करमाली शामिल हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement