लीड) सावधानी से करें कोयला उत्पादन : मनोज 23 बीएचयू-9 में मंच पर उपस्थित जीएम23 बीएचयू 10 में समारोह में उपस्थित अधिकारीफ्लैग-कोयला उत्पादन करने को लेकर अधिकारियों की बैठकओपेन कास्ट में सुरक्षा के साथ उत्पादन करने का मिला टिप्स भुरकुंडा. ओपेन कास्ट में सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन करने को लेकर सोमवार को अधिकारियों की बैठक भुरकुंडा रेस्ट हाउस में हुई. इसमें मुख्य रूप से जीएम एक्सक्वेशन मनोज कुमार व सीआरएस जीएम एमके श्रीवास्तव मौजूद थे. बैठक में सीसीएल के तमाम एरिया के उत्खनन अधिकारी आये थे. मौके पर जीएम मनोज कुमार ने कहा कि सुरक्षा के साथ उत्पादन करना हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए. उत्पादन में लगी मशीनों की नियमित जांच व रख-रखाव जरूरी है. मशीनों के सहयोग से ही लक्ष्य की ओर बढ़ा जा सकता है. हर मशीन की सीमा होती है, उसकी समय-समय पर जांच-पड़ताल करना अति आवश्यक है. श्री कुमार ने कहा कि ओपेन कास्ट में चलने वाला हाइवा, हॉलपेक आदि मशीनों की बदौलत ही हम खदानों में उत्खनन करते हैं. मौके पर बरका-सयाल जीएम प्रकाश चंदा, एसके सिंह, एसके अग्रवाल, सतीश कुमार, डीएन राम, एसपी सिंह, अश्विनी श्रीवास्तव सहित एनके एरिया, हजारीबाग, कुजू, अरगड्डा, रजरप्पा, कथारा, तापिन, जारंगडीह, डकरा आदि एरिया के पीओ व अन्य अधिकारी शामिल थे.
BREAKING NEWS
लीड) सावधानी से करें कोयला उत्पादन : मनोज
लीड) सावधानी से करें कोयला उत्पादन : मनोज 23 बीएचयू-9 में मंच पर उपस्थित जीएम23 बीएचयू 10 में समारोह में उपस्थित अधिकारीफ्लैग-कोयला उत्पादन करने को लेकर अधिकारियों की बैठकओपेन कास्ट में सुरक्षा के साथ उत्पादन करने का मिला टिप्स भुरकुंडा. ओपेन कास्ट में सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन करने को लेकर सोमवार को अधिकारियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement