22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देंगे : पवन शर्मा

क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देंगे : पवन शर्मा फोटो फाइल : 20 चितरपुर ए लोगों से जनसंपर्क करते प्रत्याशी पवन शर्मा चितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को डोर -टू -डोर कार्यक्रम चलाया. उन्होंने पारडीह, कतारी टोला, लाइन पार, मारंगमरचा, लाारी, बड़कीपोना, बड़की […]

क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देंगे : पवन शर्मा फोटो फाइल : 20 चितरपुर ए लोगों से जनसंपर्क करते प्रत्याशी पवन शर्मा चितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को डोर -टू -डोर कार्यक्रम चलाया. उन्होंने पारडीह, कतारी टोला, लाइन पार, मारंगमरचा, लाारी, बड़कीपोना, बड़की लारी, सोंढ़, चितरपुर जवाहर रोड, केंवट मुहल्ला सहित कई गांवों में भ्रमण किया. प्रत्याशी श्री शर्मा ने कहा कि चितरपुर को विकसित बनाने का काम किया जायेगा. उन्होंने लोगों से मिल कर डीजल पंप छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर सतीश कुमार, प्रदीप दांगी, योगेंद्र महतो, दीपक दांगी, किरण कुमार, सुदेश महतो, जगेश्वर दांगी, पिंटू साव, प्रकाश साव, ऋधि कुमार, दिनेश कुमार, संजय करमाली, निर्मल महतो, जितेंद्र पटेल, तुलसी महतो, हराधन महतो, महावीर महतो, अमित पोद्दार, विश्वास पोद्दार, कोलेश्वर महतो, सुनील सिंह, रामजीतन सिंह, भुनू ओहदार, सुरेश बेदिया, धर्मेंद्र सिंह, उत्तम कुमार, विष्णु महतो, रामदास कुमार, नरेश साव, भोला साव, बबलू पांडेय, ऋषिकेश, पप्पू कुमार, डब्ल्यू कुमार, जगत तिवारी, चारली महतो, निरंजन महतो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें