फ्लैग-अभिनेता अली खान पतरातू पहुंचे हेडिंग-पतरातू को फिल्म सिटी बनायें इस संबंध में पहले सीएम से बात हुई थी पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी संजय के लिए प्रचार-प्रसार भी कियाफोटो फाइल 19पीटीआर-इ में पंसस प्रत्याशी के साथ अभिनेता अली खानपतरातू. अभिनेता अली खान गुरुवार को पतरातू पहुंचे. अली खान बिहार शेरघाटी के रहनेवाले हैं. उन्होंने कटिया पंचमंदिर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी संजय पुजारी के लिए प्रचार-प्रसार भी किया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे पतरातू क्षेत्र में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आये थे. कहा कि पूर्व में इस संबंध में सीएम से बात हुई थी. बीते दिन सीएम के पीए से बातचीत हुई थी. उनके द्वारा इस्टीमेट मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बनने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने पतरातू-रांची घाटी की तुलना कश्मीर की हसीन वादियों से की. फिल्म सिटी बनने से झारखंड सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी. इसके लिए 40-50 एकड़ भूमि चाहिए. उन्होंने कहा कि अपनी सरजमीं पर आने का आनंद अलग ही है. यहां आने पर काफी अच्छा लगता है. बताया कि वे अभी पंजाब से फिल्म तूफान सिंह की शूटिंग कर लौटे हैं. ज्ञात हो कि अली खान खुदा गवाह, सरफरोश, कोहराम, मां तुझे सलाम, टीपू सुल्तान जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. मौके पर विनय सुमन, मुखिया प्रत्याशी राहुल रंजन आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
फ्लैग-अभिनेता अली खान पतरातू पहुंचे
फ्लैग-अभिनेता अली खान पतरातू पहुंचे हेडिंग-पतरातू को फिल्म सिटी बनायें इस संबंध में पहले सीएम से बात हुई थी पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी संजय के लिए प्रचार-प्रसार भी कियाफोटो फाइल 19पीटीआर-इ में पंसस प्रत्याशी के साथ अभिनेता अली खानपतरातू. अभिनेता अली खान गुरुवार को पतरातू पहुंचे. अली खान बिहार शेरघाटी के रहनेवाले हैं. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement