21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) ओके…फ्लैग-गोपाष्टमी महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

लीड) अोके…फ्लैग-गोपाष्टमी महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमहेडिंग-गो माता की सेवा करें : चतुर्वेदी फोटो फाइल 19आर-बी- गोपाष्टमी महोत्सव का उदघाटन करते अतिथि, 19आर-सी-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं.रामगढ़. गो का दूध अमृत के समान है. गो माता की पूजा व सेवा से शांति का अहसास होता है. उक्त बातें गुरुवार को चिकित्सक डॉ वीके चतुर्वेदी ने कही. […]

लीड) अोके…फ्लैग-गोपाष्टमी महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमहेडिंग-गो माता की सेवा करें : चतुर्वेदी फोटो फाइल 19आर-बी- गोपाष्टमी महोत्सव का उदघाटन करते अतिथि, 19आर-सी-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं.रामगढ़. गो का दूध अमृत के समान है. गो माता की पूजा व सेवा से शांति का अहसास होता है. उक्त बातें गुरुवार को चिकित्सक डॉ वीके चतुर्वेदी ने कही. वे श्रीकृष्ण विद्या मंदिर में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव में बताैर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि गो माता के कण-कण में भगवान का वास है. विशिष्ट अतिथि चेंबर अध्यक्ष मनजी सिंह ने कहा कि हम सभी को गो माता की सेवा करनी चाहिए. रामगढ़ गोशाला में पिछले 58 वर्षों से गोपाष्टमी महोत्सव का आयेाजन होता आ रहा है. यह सराहनीय कार्य है. कार्यक्रम का संचालन कृष्ण विद्या मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता आनंदलाल अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने किया. इससे पूर्व हवन व गो पूजन हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन : गोपाष्टमी महोत्सव मेंं श्रीकृष्ण विद्या मंदिर व श्रीरामप्रताप कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें स्कूली बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. गोशाला प्रांगण में गो सेवा से संबंधित लगायी गयी झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था. मौके पर बालकृष्ण जालान, राजू चतुर्वेदी, विमल बुधिया, गोविंदलाल अग्रवाल, महेश रानिलिया, जप्पू मित्तल, गोपाल अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, बजरंगलाल, राजकुमार अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजू अग्रवाल, विमल जाजू, निर्मल जाजू, अशोक द्विवेदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें