13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के एक व वार्ड के पांच नाम वापस

मुखिया के एक व वार्ड के पांच नाम वापस जिप के दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया 57 वार्ड सदस्य र्निविरोध विजयी घोषित किये जायेंगे, अब शुरू होगा भोंपू से चुनाव प्रचार प्रसार चुनाव चि ह्न का आवंटन होगा आजगिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में नाम वापसी के अंतिम दिन मुखिया के एक व वार्ड सदस्य के […]

मुखिया के एक व वार्ड के पांच नाम वापस जिप के दो उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया 57 वार्ड सदस्य र्निविरोध विजयी घोषित किये जायेंगे, अब शुरू होगा भोंपू से चुनाव प्रचार प्रसार चुनाव चि ह्न का आवंटन होगा आजगिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में नाम वापसी के अंतिम दिन मुखिया के एक व वार्ड सदस्य के पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. डाड़ी प्रखंड के 57 वार्ड में एक -एक उम्मीदवार रह गये है. इन्हें जल्द ही र्निविरोध विजयी घोषित किया जायेगा. डाड़ी भाग एक के जिप उम्मीदवार सयुम अंसारी तथा भाग दो से बहादूर बेदिया ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. मुखिया व वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन गुरूवार को दिन के 11 बजे से किया जायेगा. भोंपू से चुनाव प्रचार प्रसार शुक्रवार से शुरू हो जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी मधु कुमारी के सामने टोंगी पंचायत के मुखिया उम्मीदवार रवींद्र बेदिया ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. निर्वाची पदाधिकारी सुधीर प्रकाश के समाने रबोध पंचायत के वार्ड नंबर पांच के वार्ड सदस्य उम्मीदवार प्रदीप कुमार, हेसालौंग पंचायत के वार्ड नंबर आठ की उम्मीदवार मिक्की कुमारी, कनकी के वार्ड नंबर छह की तिलेश्वरी देवी, कनकी के ही चार नबंर वार्ड की उर्मिला देवी, डाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य उम्मीदवार तालेश्वर कुमार महतो ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. नाम वापसी व नामांकन रद्द होने के बाद डाड़ी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में अब 88 मुखिया उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. सबसे अधिक मुखिया उम्मीदवार कनकी में 12 तथा गिद्दी ग पंचायत में सबसे कम दो हैं. डाड़ी प्रखंड के अब 98 वार्ड में 304 वार्ड सदस्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. कहीं सीधा, तो कहीं त्रिकोणीय लड़ाई है. दो उम्मीदवारों के नाम वापसी से डाड़ी भाग एक में 17 तथा भाग दो में जिप के 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सुधीर प्रकाश ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर ही वार्ड सदस्य के र्निविरोध विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें