20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत वाच) तीन वर्ष में भी नहीं बना पुंडी भूताही पथ

पंचायत वाच) तीन वर्ष में भी नहीं बना पुंडी भूताही पथहाल मांडू प्रखंड की पुंडी पंचायत का12 मार्च 2012 में अल्टीमा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को हेसागढ़ा से भूताही तक पथ कालीकरण करने की जिम्मेवारी मिली थी फोटो फाइल संख्या 4 कुजू सी: मुखिया रोपन देवी, 4 कुजू डी: जर्जर सड़क व इनसेट बोर्ड , 4 […]

पंचायत वाच) तीन वर्ष में भी नहीं बना पुंडी भूताही पथहाल मांडू प्रखंड की पुंडी पंचायत का12 मार्च 2012 में अल्टीमा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को हेसागढ़ा से भूताही तक पथ कालीकरण करने की जिम्मेवारी मिली थी फोटो फाइल संख्या 4 कुजू सी: मुखिया रोपन देवी, 4 कुजू डी: जर्जर सड़क व इनसेट बोर्ड , 4 कुजू ई: ग्रामीण भागीरथ महतो,तालो मांझीमांडू.मांडू प्रखंड की पुंडी पंचायत के कई मुहल्लों में मुखिया ने कई विकास के कार्य किये गये हैं. लेकिन पुंडी -भूताही पथ की हालत जर्जर है. इससे स्कूली बच्चों के साथ -साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 12 मार्च 2012 में अल्टीमा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को हेसागढ़ा से भूताही तक पथ कालीकरण करने की जिम्मेवारी मिली थी. तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हुआ. मुखिया ने पंचायत के पांच विद्यालयों में 120 बेंच डेस्क, तीन चबूतरा, 50 शौचालय, 30 कूप निर्माण, पांच सोलर लाइट, 135 वृद्व व विधवा को पेंशन, 520 गरीब असहाय के बीच कंबल वितरण, 639 गरीबों को राशन कार्ड, तीन तालाब, मनरेगा के तहत भैरो तुरी के घर से धनु महतो के घर तक, कालीकरण पथ से शमशान घाट तक व सुरेश महतो के घर से बोरवाचातर तक मिट्टी मोरम पथ, बोंगाहारा में यज्ञशाला से सामुदायिक भवन तक पीसीसी, कालीकरण पथ से राजा बांध तक पीसीसी पथ व पुंडी में हेमनाथ महतो के घर से तालाब तक पीसीसी पथ निर्माण आदि कई कार्य किये गये हैं. पंचायत में नाै आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. इसमें एक आंगनबाड़ी केंद्र को जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण किराये के मकान पर चल रहा है. पंचायत में वोटरों की संख्या 3675 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1918 व महिला मतदाताअों की संख्या 1757 है. कई विकास कार्य हुए : मुखिया मुखिया रोपन देवी ने कहा कि पंचायत में सेवक के रूप में ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्य का पालन किया गया है. विकास कार्य किये गये हैं. पंचायत के अधूरे कार्य पूरे किये जायेंगे. असंतोषजनक विकास चुनाव में दूसरे स्थान पर रही संगीता देवी ने मुखिया द्वारा किये गये कार्य को असंतोषजनक बताया है. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए मैं पुन: चुनाव लड़ रही हूं. क्या कहते हैं ग्रामीणपंचायत के ग्राम पुंडी के भागीरथ महतो व भूताही के तालो मांझी ने कहा कि पंचायत के सभी मुहल्लों में मुखिया के नेतृत्व में विकास कार्य हुए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel