Advertisement
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे ठेका मजदूर
घाटोटांड़. केदला बसंतपुर वाशरी के ठेका मजदूर मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे. दूसरे दिन भी मजदूर काम पर आये, लेकिन सभी ठेका मजदूरों को काम पर नहीं रखने के कारण मजदूर काम किये बिना वापस चले गये. इससे वाशरी का संपूर्ण क्लीनिंग का काम ठप हो गया. हड़ताल पर गये मजदूरों ने बताया कि […]
घाटोटांड़. केदला बसंतपुर वाशरी के ठेका मजदूर मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे. दूसरे दिन भी मजदूर काम पर आये, लेकिन सभी ठेका मजदूरों को काम पर नहीं रखने के कारण मजदूर काम किये बिना वापस चले गये. इससे वाशरी का संपूर्ण क्लीनिंग का काम ठप हो गया. हड़ताल पर गये मजदूरों ने बताया कि यहां के ठेकेदार मनमानी तरीके से बिना पूर्व सूचना के काम पर आये मजदूरों को वापस करा दिया. बिना कारण काम से हटाये जाने से कारण मजदूरों में गुस्सा है.
उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के समय भी निर्मल महतो, राजकुमार तिवारी, सुरेश प्रसाद सिंह व बुधन महतो ने मजदूरों को बिना पूर्व सूचना दिये काम से लौटा दिया था. उस समय भी जब मजदूर काम बंद करा कर हड़ताल पर चले गये थे, तो त्रिपक्षीय वार्ता कर उन्हें काम पर वापस लिया गया था. तभी तय किया गया था कि ठेकेदार बिना पूर्व सूचना व वाजिब कारण के मजदूरों को काम से नहीं हटायेंगे. ठेकेदारों ने बताया कि चार माह से उनका बिल लंबित है. जब तक प्रबंधन बिल का भुगतान नहीं करता है, वे मजदूरों को काम पर रख कर वेतन दे पाने में सक्षम नहीं हैं.
प्रबंधन की ओर से सुमन कुमार ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गयी है. हड़ताल पर गये मजदूरों में धनेश्वर महतो, संतोष मुंडा, एसके बनर्जी, त्रिनाथ गोप, ओमकार ठाकुर, हरि राम, गुरुदयाल महतो, जय नारायण महतो, तुलसी महतो, छोटू महतो, संतोष ठाकुर,गंगाधर महतो, शनिचर महतो, छोटन महतो, वंशीधर, अर्जुन करमाली, कारू महतो आदि शामिल हैं. सनद रहे कि केदला बसंतपुर वाशरी के मेंनटनेंस में काम करने वाले ठेका मजदूरों को ठेकेदारों ने सोमवार को काम से बैठा दिया.
मेंटनेंस के ठेका मजदूरों को बिना पूर्व सूचना के सोमवार काम से लौटा दिये जाने के खिलाफ वाशरी में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों ने मेंटनेंस के मजदूरों के समर्थन में एक जुट होकर हड़ताल पर चले गये .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement