11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवर्तमान पार्षद अर्चना ने किया नामांकन

निवर्तमान पार्षद अर्चना ने किया नामांकनफोटो–निवर्तमान पार्षद अर्चना ने किया नामांकन3बीएचयू-18-नामांकन के लिए समर्थकों के साथ जीता अर्चना.उरीमारी. पतरातू के जिप संख्या पांच से निवर्तमान पार्षद अर्चना ने मंगलवार को अपने कई समर्थकों के साथ रामगढ़ जाकर नामांकन का परचा दाखिल किया. इससे पूर्व अर्चना ने सयाल के शिव मंदिर, उरीमारी के गौरी शंकर मंदिर, […]

निवर्तमान पार्षद अर्चना ने किया नामांकनफोटो–निवर्तमान पार्षद अर्चना ने किया नामांकन3बीएचयू-18-नामांकन के लिए समर्थकों के साथ जीता अर्चना.उरीमारी. पतरातू के जिप संख्या पांच से निवर्तमान पार्षद अर्चना ने मंगलवार को अपने कई समर्थकों के साथ रामगढ़ जाकर नामांकन का परचा दाखिल किया. इससे पूर्व अर्चना ने सयाल के शिव मंदिर, उरीमारी के गौरी शंकर मंदिर, हनुमान मंदिर, नयानगर कॉलोनी स्थित मजार पर जाकर अपनी जीत के लिए दुआ मांगी. अर्चना ने कहा कि पांच साल में मैंने जनता के भरोसे को कायम रखा है. जितना हो सका विकास कार्य करने की कोशिश की है. अगले पांच वर्ष में क्षेत्र में शिक्षा व महिला स्वावलंबन समेत अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का काम करूंगी. साथ में विंध्याचल बेदिया, रामबिलास यादव, प्रस्तावक पम्मी कुमार, दिलीप प्रसाद, बलराज फुलौडि़या, सुबोध केसरी, गोपाल यादव, सतीश वर्मा, दीपू सिंह, चंद्रभान सिंह, पिंटू सिंह, विपुल सिन्हा, दीपू कुमार सिंह, अनूप कुमार, सुरेश सिंह, राजेंद्र बैठा, राजीव सिन्हा, राम रतन राम, अरविंद लकड़ा, अंजीत पासवान, आफताब आलम, अरुण कुमार राय, रमेश यादव भी रामगढ़ गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें