13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी पतरातू फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता

डीएवी पतरातू फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता फोटो -3 घाटो -2 विजेता टीम के साथ मुख्य अतिथि व अन्य. घाटोटांड़.डीएवी नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता -2015 के तहत टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, घाटोटांड़ की मेजबानी में आयोजित हजारीबाग कलस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता डीएवी पतरातू की टीम बनी. डीएवी घाटोटांड़ को उप विजेता का खिताब मिला. टूर्नामेंट में […]

डीएवी पतरातू फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता फोटो -3 घाटो -2 विजेता टीम के साथ मुख्य अतिथि व अन्य. घाटोटांड़.डीएवी नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता -2015 के तहत टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, घाटोटांड़ की मेजबानी में आयोजित हजारीबाग कलस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता डीएवी पतरातू की टीम बनी. डीएवी घाटोटांड़ को उप विजेता का खिताब मिला. टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का खिताब डीएवी पतरातू के खिलाड़ी विपूल कुमार को, बेस्ट डिफेंस का खिताब डीएवी पतरातू के खिलाड़ी मिहिर मुंडा को आैर बेस्ट ऑफेंस का खिताब डीएवी घाटोटांड़ के खिलाड़ी विशाल कुमार को मिला. विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन सीबी ग्रुप के चीफ पीके ढल ने सम्मानित किया. उप विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि सह डीएवी केदला के प्राचार्य एनपी यादव ने पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि श्री ढल ने खेल भावना से खेलते हुए आगे बढ़ते रहने की नसीहत दी. सनद रहे कि वेस्ट बोकारो के डीएवी मैदान में आयोजित हजारीबाग कलस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन दो नवंबर को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो सेफ क्लब की चेयरपर्सन सुनीता रजोरिया ने किया था. विद्यालय की प्राचार्या किरण यादव ने जीवन में शिक्षा के साथ -साथ खेलकूद को अनिवार्य बताया. खेल संपन्न कराने में राजीव रंजन सिंह, रामानुज सिंह, दुखिया मांझी, एसके झा, अश्विनी, रणजीत यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें