19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 ओके…नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़

8 अोके…नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ फोटो फाइल 2पीटीआर से 2पीटीआर-जी तक मुखिया प्रत्याशी जिन्होंने नामांकन किया, 2पीटीआर-एच व आई में वार्ड सदस्य प्रत्याशी जिन्होंने नामांकन किया, 2 पीटीआर-के में नामांकन के लिए कतार में खड़े मुखिया प्रत्याशीपतरातू.प्रखंड में मुख्यालय में सोमवार को मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन करानेवालों की भीड़ […]

8 अोके…नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ फोटो फाइल 2पीटीआर से 2पीटीआर-जी तक मुखिया प्रत्याशी जिन्होंने नामांकन किया, 2पीटीआर-एच व आई में वार्ड सदस्य प्रत्याशी जिन्होंने नामांकन किया, 2 पीटीआर-के में नामांकन के लिए कतार में खड़े मुखिया प्रत्याशीपतरातू.प्रखंड में मुख्यालय में सोमवार को मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन करानेवालों की भीड़ लगी रही. नामांकन के लिए प्रत्याशी घंटों कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. सुबह 11 बजे से प्रखंड स्थित वर्किंग हॉल में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी थी, जो तीन बजे तक चली. सभी प्रत्याशी अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे. मुखिया पद के लिए सीओ रितेश जायसवाल व वार्ड सदस्य के लिए बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप के पास नामांकन प्रपत्र जमा किया. दूसरी ओर नामांकन फॉर्म लेने के लिए भी प्रत्याशी मुख्यालय पहुंचे. 45 मुखिया व 82 वार्ड सदस्य के लिए नामांकन हुआनामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन मुखिया पद के लिए 45 व वार्ड सदस्य के लिए 82 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया. मुखिया प्रत्याशियों में 22 महिला 23 पुरुषों ने अपना नामांकन किया. मुखिया पद के लिए दीपक कुमार (शाह कॉलोनी), पोचाई प्रसाद (हेसला), बंधन गंझू (हफुआ), राजकुमार राम (सांकुल), राम अवतार राम (सांकुल), सुमन देवी (पतरातू), जगदीश राम (सांकुल), जितेद्र उरांव (लबगा), सुभाष कुमार यादव (सयाल उत्तरी), जूली देवी (सीसीएल सौंदा), लखन मुंडा (लबगा), नीलम देवी (सेंट्रल सौंदा), महेंद्र प्रताप जिज्ञासु (हेसला), प्रेमशीला देवी (बलकुदरा), निरासो देवी (कोतो), विजय उरांव (तालाटांड़), सुभाषो देवी (कटिया), राहुल सिंह (पालू), उर्शिला तिग्गा (जयनगर) समेत अन्य शामिल हैं. वार्ड सदस्य 82 प्रत्याशियों में 36 महिला व 46 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. इसमें जयनगर वार्ड संख्या एक से विरेंद्र प्रसाद, वार्ड संख्या छह से वकील अंसारी समेत अन्य ने नामांकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें