22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड्डी के समर्थन का नर्णिय

गुड्डी के समर्थन का निर्णय1बीएचयू-22-बैठक में जुटे ग्रामीण.बरकाकाना़ पतरातू प्रखंड के पूर्वी जोन स्थित मसमोहना में ग्रामीणों की बैठक गोविंद बेदिया की अध्यक्षता में हुई. संचालन टिकेंद्र बेदिया ने किया. बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए सभी लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गयी. बैठक में जिला परिषद संख्या […]

गुड्डी के समर्थन का निर्णय1बीएचयू-22-बैठक में जुटे ग्रामीण.बरकाकाना़ पतरातू प्रखंड के पूर्वी जोन स्थित मसमोहना में ग्रामीणों की बैठक गोविंद बेदिया की अध्यक्षता में हुई. संचालन टिकेंद्र बेदिया ने किया. बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए सभी लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गयी. बैठक में जिला परिषद संख्या आठ के लिए मसमोहना गांव से प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से गुड्डी बेदिया को प्रत्याशी चुना गया. लोगों ने कहा कि गुड्डी की जीत के लिए परिषद क्षेत्र के सभी पंचायतों में अभियान चलाया जायेगा. बैठक में सरस्वती देवी, कलावती देवी, बिलासो देवी, मीनू देवी, मालखो देवी, सजवा देवी, अनिता देवी, मुनिता देवी, कविता देवी, गीता देवी, रता देवी, भानो देवी, शकीला बानो, फातमा खातून, जहाना खातून, जोहरमुन निशा, मेहरुन निशा, मंजु देवी, रहवा देवी, आशापति देवी, जिपन देवी, जिरवा देवी, बिंदु देवी, करमा बेदिया, बालेश्वर बेदिया, शिवचंद बेदिया, राजेंद्र बेदिया, राजेश बेदिया, अरुण बेदिया, जीतन बेदिया, मोहन बेदिया, राजकुमार बेदिया, मोतीलाल बेदिया, दिनेश बेदिया, सिकंदर बेदिया, बाबूलाल बेदिया, राजू बेदिया, नारायण बेदिया, अमित करमाली, बलराम बेदिया, शिवनाथ बेदिया, बारीक अंसारी, नेजाम अंसारी, कयुम अंसारी, दुखन बेदिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें