जिप के सभी उम्मीदवार ठोक रहे हैं जीत का ताल डाड़ी भाग एक में 18 तथा भाग दो में हैं 15 उम्मीदवार चुनाव चिन्ह का आवंटन पांच नवंबर को होगागिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी भाग एक व दो में जिप के 33 उम्मीदवार हैं. एक में 18 व दो में 15 उम्मीदवार हैं. नामांकन पत्रों की जांच हो गयी है. नाम वापसी की तिथि तीन व चार नवंबर है. चुनाव चिन्ह का आवंटन पांच नवंबर को होगा. इसके बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा. जिप के दोनों सीट अनारक्षित होने से उम्मीदवारों व मतदाताओं में उत्साह है. जिप के सभी उम्मीदवार अभी से ही अपनी-अपनी जीत का ताल ठोक रहे हैं. डाड़ी प्रखंड के अंतर्गत 14 पंचायत है. होन्हेमोढ़ा, बलसगरा, हुआग, रबोध, कनकी, हेसालौंग पंचायत को डाड़ी भाग एक में रखा गया है, जबकि मिश्राइनमोढ़ा, डाड़ी, गिद्दी क, गिद्दी ख, गिद्दी ग, रैलीगढ़ा पूर्वी, रैलीगढ़ा पश्चिमी, टोंगी पंचायत को डाड़ी भाग दो में रखा गया है. डाड़ी भाग एक ग्रामीण क्षेत्र है. पर डाड़ी भाग दो कोयला व ग्रामीण क्षेत्र आधारित है. डाड़ी भाग एक से जिप के कुमेश्वर महतो, कमलनाथ महतो, सर्वेश कुमार सिंह, जगदीश महतो, रकीब अंसारी, पच्चू राणा, नेमन यादव, जीवलाल महतो, धनेश्वर महतो, सुदर्शन महतो, राजकुमार महतो, कपिलदेव महतो, देवनारायण महतो, सरिता देवी, गोविंद करमाली, रतिलाल मरांडी, सयुम अंसारी, सुदर्शन मंडल तथा डाड़ी भाग दो से पुरूषोत्तम पांडेय, राकेश कुमार सिंह, लखनलाल महतो, गुडू यादव, शंकर बेदिया, गुंजन साहू, सरफुल हक, शमसाद अहमद, मो0 शमीम, सुरेश कुमार गंझू, प्रभात कुमार सिंह, अजीत प्रजापति, गौरीशंकर टुडू व जीतू मंडल उम्मीदवार हैं. डाड़ी एक में मतदाताओं की संख्या 23 हजार से अधिक तथा भाग दो में मतदाताओं की संख्या 25 हजार से अधिक है. एक मात्र महिला उम्मीदवार सरिता देवी है. डाड़ी भाग एक महतो बहुल्य क्षेत्र है. इस दृष्टिकोण से महतो जाति के 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. हर पंचायत में वोट लेने के लिए उम्मीदवारों की होड़ रहेगी. यह अभी से ही दिखायी दे रही है. डाड़ी भाग दो में अधिकांश पंचायत कोयला क्षेत्र में पड़ रहा है. कोयला क्षेत्रों में ही मतदाताओं की संख्या अधिक है. लिहाजा वोट के लिए उम्मीदवारों की लड़ाई यहां खूब होगी.
BREAKING NEWS
जिप के सभी उम्मीदवार ठोक रहे हैं जीत का ताल
जिप के सभी उम्मीदवार ठोक रहे हैं जीत का ताल डाड़ी भाग एक में 18 तथा भाग दो में हैं 15 उम्मीदवार चुनाव चिन्ह का आवंटन पांच नवंबर को होगागिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी भाग एक व दो में जिप के 33 उम्मीदवार हैं. एक में 18 व दो में 15 उम्मीदवार हैं. नामांकन पत्रों की जांच हो गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement