21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा रामदेव चार को शहर में, योग दीक्षा देंगे

बाबा रामदेव चार को शहर में, योग दीक्षा देंगेफोटो फाइल 1आर-ई-जानकारी देते पंतजलि के जिला प्रभारी व अन्य.रामगढ़. योग गुरु बाबा रामदेव का चार नवंबर को बाजारटांड़ स्थित जिला मैदान रामगढ़ में योग दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम अपने निर्धारित समय 3.30 बजे से सायं छह बजे तक चलेगा. उक्त बातें […]

बाबा रामदेव चार को शहर में, योग दीक्षा देंगेफोटो फाइल 1आर-ई-जानकारी देते पंतजलि के जिला प्रभारी व अन्य.रामगढ़. योग गुरु बाबा रामदेव का चार नवंबर को बाजारटांड़ स्थित जिला मैदान रामगढ़ में योग दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम अपने निर्धारित समय 3.30 बजे से सायं छह बजे तक चलेगा. उक्त बातें पतंजलि के जिला प्रभारी रामजीवन पांडेय ने होटल शिवम इंन में रविवार को प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि शहर में 11 तोरणद्वार बनाया गया है. शहर में झंडा-बैनर लगाने का काम चल रहा है. कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति के कार्यकर्ताओं को लगाया जायेगा. वे तीन नवंबर को शहर में ठहरेंगे. बाबा रामदेव सड़क मार्ग से रामगढ़ आयेंगे. वहीं तीन नवंबर को बाजारटांड में चार नवंबर के कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल किया जायेगा. बाबा रामदेव के योग दीक्षा कार्यक्रम में पांच हजार लोगों को योग करने के लिए व्यवस्था बनायी गयी है. इसमें जिला के नौवीं व दसवीं के विद्यार्थी भी भाग लेंगे. मौके पर स्वागत समिति के संरक्षक विजय मेवाड़ ने बताया कि बाबा के रामगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी है. इसके लिए शहर के गणमान्य, चिकित्सक, व्यवसायी व उद्योगपतियों की 21 सदस्यीय स्वागत समिति बनायी गयी है. इस समिति में डॉ बीके चतुर्वेदी तिलकराज मंगलम, डॉ शरद जैन, डॉ मनीष केशरी, बजरंगलाल खेतान, देवराज सिंह, अमित खेतान, सुबोध पांडेय, जितेंद्र प्रसाद, कमल बगड़िया, दीपक राजमंगल, विष्णु पोद्दार, दीपक रोंगटा, नंदकिशोर गुप्ता, दिनेश पोद्दार, भूपेंद्र सिंह शामिल हैं. कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक सह काबिना मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी करेंगे. कार्यक्रम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बीसीसीआइ के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी भी शिरकत करेंगे. प्रेसवार्ता में समिति के रंजीत पलविंदर सिंह, सचिव ओमप्रकाश मोदी, शंकर अग्रवाल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें