24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरबडीह पंचायत में नहीं बना शौचालय

पूरबडीह पंचायत में नहीं बना शौचालय फोटो फाइल : 1 चितरपुर डी – मुखिया बबीता देवीफोटो फाइल : 1 चितरपुर आई- हरिभजन करमाली फोटो फाइल : 1 चितरपुर जे- विनोद मुंडा फोटो फाइल : 1 चितरपुर के- गोवर्धन महतो फोटो फाइल : 1 चितरपुर एल- सुंदरलाल महतो सोनडीमरा.गोला प्रखंड की पूरबडीह पंचायत में शौचालय का […]

पूरबडीह पंचायत में नहीं बना शौचालय फोटो फाइल : 1 चितरपुर डी – मुखिया बबीता देवीफोटो फाइल : 1 चितरपुर आई- हरिभजन करमाली फोटो फाइल : 1 चितरपुर जे- विनोद मुंडा फोटो फाइल : 1 चितरपुर के- गोवर्धन महतो फोटो फाइल : 1 चितरपुर एल- सुंदरलाल महतो सोनडीमरा.गोला प्रखंड की पूरबडीह पंचायत में शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. लोगों को उम्मीद थी कि पंचायती राज व्यवस्था लागू होने से यहां शौचालय, पेयजल सहित कई समस्याओं को दूर किया जायेगा. पांच वर्ष में भी यह सपना पूरा नहीं किया जा सका. आज भी लोग यहां पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. मुखिया बबीता देवी ने बताया कि पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पंचायत क्षेत्र में विकास कराया गया है. पंचायत सचिवालय का निर्माण, पांच चबूतरा, तीन चापाकल, एक सौ गरीबों को इंदिरा आवास, रायपुरा में पथ का निर्माण, 100 कूप निर्माण, पंचायत क्षेत्र के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था करायी गयी. क्या कहते हैं ग्रामीण रायपुरा निवासी गोवर्धन महतो ने बताया कि गांव में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. बाघाकूदर के विनोद मुंडा, सुंदरलाल महतो व हरिभजन करमाली ने कहा कि पांच वर्ष में जिस गति से कार्य हुआ है, वह संतोषजनक है. पंचायत को पूर्ण शक्ति नहीं मिलने के कारण मुखिया को विकास कार्य कराने में काफी कठिनाई हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें