लीड) प्लैग-पतरातू क्षेत्र के हजारों लोग थाने पहुंचे, कहा फोटो फाइल 1पीटीआर-ए में थाने में बातचीत करते लोग, 1पीटीआर-बी में पतरातू थाने पहुंचते लोगक्षेत्र में लोगों के सुरक्षा की मांग कीकामेश्वर हत्याकांड हेडिंग- अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करेंक्षेत्र में एक कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी पतरातू.पतरातू बाजार, पतरातू बस्ती समेत आसपास क्षेत्र के हजारों लोग रविवार को पतरातू थाने पहुंचे. लोग पैदल ही यहां आये थे. उन्होंने थाने में अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि कल सोमवार बाजार है. व्यवसायी व लोगों में बीते सोमवार बाजार को दिन-दहाड़े अपराधियों द्वारा कामेश्वर पांडेय की हत्या का आतंक अभी भी है. लोग सहमे हुए हैं. थाने पहुंचे व्यवसायी व ग्रामीणों द्वारा सोमवार बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की गयी. आये दिन अपराधी निर्दोषों की हत्या कर रहे हैं. कामेश्वर पांडेय हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग की गयी. शहीद चौक, ब्लॉक मोड़, रेलवे गेट, पतरातू बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती करने को कहा गया. थाने में एसआइ संतोष कुमार सिंह, जवाहरलाल गुप्ता व मो सलीमुद्दीन ने कहा कि पुलिस मामले के उदभेदन को लेकर कार्य कर रही है. अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. क्षेत्र में एक कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि आसपास कोई नया चेहरा दिखे या किसी के घर में नया व्यक्ति रह रहा हो, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
BREAKING NEWS
लीड) प्लैग-पतरातू क्षेत्र के हजारों लोग थाने पहुंचे, कहा
लीड) प्लैग-पतरातू क्षेत्र के हजारों लोग थाने पहुंचे, कहा फोटो फाइल 1पीटीआर-ए में थाने में बातचीत करते लोग, 1पीटीआर-बी में पतरातू थाने पहुंचते लोगक्षेत्र में लोगों के सुरक्षा की मांग कीकामेश्वर हत्याकांड हेडिंग- अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करेंक्षेत्र में एक कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी पतरातू.पतरातू बाजार, पतरातू बस्ती समेत आसपास क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement