17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में स्थापना दिवस मना

फ्लैग-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में स्थापना दिवस मना 1बीएचयू-8-झंडोत्तोलन के वक्त उपस्थित अधिकारी, 9-कामगार को पदोन्नति पत्र देते महाप्रबंधक.हेडिंग- उत्पादन बढ़ा कर राष्ट्र को मजबूत बनायें310 कामगारों को मिली पदोन्नतिउरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में कोल इंडिया का स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया. समारोह की शुरुआत प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश […]

फ्लैग-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में स्थापना दिवस मना 1बीएचयू-8-झंडोत्तोलन के वक्त उपस्थित अधिकारी, 9-कामगार को पदोन्नति पत्र देते महाप्रबंधक.हेडिंग- उत्पादन बढ़ा कर राष्ट्र को मजबूत बनायें310 कामगारों को मिली पदोन्नतिउरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में कोल इंडिया का स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया. समारोह की शुरुआत प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा द्वारा झंडोत्तोलन कर की गयी. मौके पर कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत हम हैं कोल इंडिया गाया गया. मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि आज देश को ऊर्जा की जरूरत है. ऊर्जा के लिए कोयला उत्पादन बढ़ाने की आवश्यकता है. कहा कि राष्ट्र के निर्माण में कोयला कामगारों की भूमिका अहम है. प्रक्षेत्र व कंपनी को उत्पादन के दृष्टिकोण से आगे रखने के लिए हम सभी को एकजुट होकर टीम भावना से कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज स्थापना दिवस के दिन बड़े पैमाने पर प्रक्षेत्र में कार्यरत कामगारों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है. सभी बधाई के पात्र हैं. समारोह का संचालन एसओपी वीएसपी सिन्हा ने किया. समारोह को आइडीपी सिंह, पीडी सिंह, एसएन झा, दिलीप यादव, अशोक शर्मा, रामाशंकर शाही, संजय शर्मा, सुखदेव प्रसाद, एसके सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर सैयद विलायतुल्लाह, एस अंसारी, जेएन गुप्ता, बीएन शर्मा, बीके मिश्रा, बीके राणा, विकास सिंह, विकास तिवारी, डॉ कावेरी विश्वास, एके श्रीवास्तव, रामाशीष कुमार, केएन रामास्वामी, आरके डोरा, एसके सत्पती, अनूप सेन गुप्ता, अभिराज, एम वारसी, केदार राम, जेपी गुप्ता, बसंत प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे. कामगारों को मिली पदोन्नतिप्रक्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत 310 कर्मियों को इस मौके पर पदोन्नति का लेटर दिया गया. इसमें भुरकुंडा से 53, उरीमारी से 39, बिरसा प्रोजेक्ट से 19, उरीमारी यूजी से 34, सयाल से 31, सौंदा डी से 54, आरडब्ल्यूएस भुरकुंडा से एक, एरिया स्टोर सौंदा से एक, जीएम यूनिट से चार, बीटीटीआइ भुरकुंडा से दो, एरिया पोस्ट के तहत एरिया से 70 लोगों को पदोन्नति का लाभ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें