लीड ) नयी खदानें खुलेगी, तो क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल होगा कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर विभिन्न परियोजनाओं में झंडोत्तोलन हम है कोल इंडिया के गीत बजाये गये 142 सीसीएलकर्मियों को पदोन्नति दी गयी 10 सीसीएल सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गयाफोटो 1गिद्दी1,2,3-दीप प्रज्जवलित करते महाप्रबंधक, झंडोत्तोलन करते रैलीगढ़ा तथा गिद्दी वाशरी पीओ गिद्दी(हजारीबाग). अरगडा क्षेत्र के अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय, गिद्दी वाशरी, गिद्दी , गिद्दी सी व रैलीगढ़ा परियोजना में रविवार को कोल इंडिया का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक एके सिंह, गिद्दी वाशरी में पीओ आरके मिश्रा, गिद्दी में पीओ आरके सिन्हा व रैलीगढ़ा व गिद्दी सी में पीओ प्रकाशचंद्र राय ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर महाप्रबंधक एके सिंह ने कहा कि एक नवंबर 1975 में कोल इंडिया की स्थापना हुई थी. कोल इंडिया की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सीसीएल साल दर साल लगातार कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी कर रहा है. कंपनी को बीते साल लगभग दो हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नयी खदान अरगडा काजू बगान, हेसालौंग व रिकवा-चानो खदान खोलने के लिए सीसीएल कंपनी प्रयासरत है. ये खदानें खुलेगी, तो क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल हो जायेगा. क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में सुबह से ही हम है कोल इंडिया के गीत बज रहे थे. गिद्दी सी परियोजना में 15, गिद्दी वाशरी में सात, गिद्दी में 28, रैलीगढ़ा में 20, सिरका में 19, जीएम यूनिट में छह सहित 142 सीसीएलकर्मियों को पदोन्नति दी गयी. 10 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया. इसका संचालन एसओपी एसके सिंह, मेघा जैन ने किया. इस मौके पर अरगडा क्षेत्र के अधिकारी भरत दूबे, बीपी सिंह, भरत प्रसाद, बीडी प्रसाद, आर ओझा, ज्योति कुमार, पीओ आरके सिन्हा, आरके मिश्रा, प्रकाशचंद्र राय, एसबी कुमार, बीके राठौर, एनजी डे, मजदूर नेता एमडी विश्वकर्मा, बैजनाथ मिस्त्री, कन्हैया सिंह, अरुण कुमार सिंह, श्याम किशोर शर्मा, संजय शर्मा, बिदेंश्वरी सिंह, रामसेवक सिंह, प्रशांत बेलथरिया, रंजीत सागर, संजीत सागर, रंजीत पांडेय, मनोकामना सिंह, बिंदेलाल मिस्त्री, सुधीर मिश्रा, बच्चा सिंह, सुभाष, अशोक लाल, एसपी राणा, आरपी राणा, खेमलाल बैठा, अखिलेश सिंह, ललित शहजारा, प्रेमप्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड ) नयी खदानें खुलेगी, तो क्षेत्र का भवष्यि उज्ज्वल होगा
लीड ) नयी खदानें खुलेगी, तो क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल होगा कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर विभिन्न परियोजनाओं में झंडोत्तोलन हम है कोल इंडिया के गीत बजाये गये 142 सीसीएलकर्मियों को पदोन्नति दी गयी 10 सीसीएल सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गयाफोटो 1गिद्दी1,2,3-दीप प्रज्जवलित करते महाप्रबंधक, झंडोत्तोलन करते रैलीगढ़ा तथा गिद्दी वाशरी पीओ गिद्दी(हजारीबाग). अरगडा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement