18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 वार्ड में सर्फि एक -एक उम्मीदवार

54 वार्ड में सिर्फ एक -एक उम्मीदवार गिद्दी (हजारीबाग). वार्ड सदस्य व पंसस पद के लिए डाड़ी प्रखंड में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोगों की दिलचस्पी कम देखी गयी. डाड़ी प्रखंड के 54 वार्ड में एक -एक उम्मीदवार ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. संभावना है दो नवंबर को स्क्रूटनी के बाद […]

54 वार्ड में सिर्फ एक -एक उम्मीदवार गिद्दी (हजारीबाग). वार्ड सदस्य व पंसस पद के लिए डाड़ी प्रखंड में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोगों की दिलचस्पी कम देखी गयी. डाड़ी प्रखंड के 54 वार्ड में एक -एक उम्मीदवार ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. संभावना है दो नवंबर को स्क्रूटनी के बाद ये सभी वार्ड सदस्य निर्विरोध विजयी घोषित किये जायेंगे. डाड़ी प्रखंड की 14 पंचायतों में पंसस पद के लिए अपेक्षा से कम उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है. वहीं जिप सदस्य व मुखिया पद के लिए उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. डाड़ी प्रखंड में 155 वार्ड हैं. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 19 वार्ड की बढ़ोतरी की गयी है. 155 वार्ड के लिए 313 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. 54 वार्ड ऐसे है, जहां एक -एक उम्मीदवार ने अपना परचा दाखिल किया है. स्क्रूटनी में इनके नामांकन पत्र सही पाये जायेंगे, तो ये सभी निर्विरोध विजयी घोषित किये जायेंगे. होन्हेमोढ़ा पंचायत में पांच, बलसगरा में तीन, रबोध में तीन, कनकी में दो, हेसालौंग में तीन, डाड़ी में आठ, मिश्राइनमोढ़ा में चार, रैलीगढ़ा पूर्वी में छह, रैलीगढ़ा पश्चिमी में तीन, गिद्दी क में तीन, गिद्दी ख में तीन, गिद्दी ग में सात, टोंगी में चार वार्डों में एक -एक उम्मीदवार है. नामांकन के अंतिम दिन लोगों को यह पता चला कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कई वार्डों में कोई भी उम्मीदवार ने परचा दाखिल नहीं किया है. इसके बाद लोगों ने खाली पड़े वार्डों में परचा दाखिल किया. कुछ वार्डों में अधिकतम पांच उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. अधिकतर वार्डों में उम्मीदवारों की सीधी लड़ाई होगी. वार्डों में महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें