13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग- एनओसी नहीं मिलने से नहीं बहाल हुई बिजली

फ्लैग- एनअोसी नहीं मिलने से नहीं बहाल हुई बिजली30बीएचयू-6-बैठक करते चिटो गांव के ग्रामीण. हेडिंग-आंदोलन करेंगे ग्रामीणभदानीनगर. पोल गड़ा, तार बिछा, ट्रांसफारमर भी लगा. लेकिन नहीं पहुंची बिजली. यह हाल है पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव चिटो का. आजादी के 68 साल बाद पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव ओरियातू, अमझरिया, लोवाडीह, पारटोला, करमा टोला, सालगो […]

फ्लैग- एनअोसी नहीं मिलने से नहीं बहाल हुई बिजली30बीएचयू-6-बैठक करते चिटो गांव के ग्रामीण. हेडिंग-आंदोलन करेंगे ग्रामीणभदानीनगर. पोल गड़ा, तार बिछा, ट्रांसफारमर भी लगा. लेकिन नहीं पहुंची बिजली. यह हाल है पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव चिटो का. आजादी के 68 साल बाद पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव ओरियातू, अमझरिया, लोवाडीह, पारटोला, करमा टोला, सालगो आदि गांव बिजली की रोशनी से गुलजार हो गये हैं. दीपावली में तोहफे के रूप में बिजली पहुंचने पर ग्रामीण खुशी से फूले नहीं समा रहे. जबकि इसी से सटे गांव चिटो में बिजली नहीं पहुंची. इससे ग्रामीणों में मायूसी है. इस गांव में भी उक्त गांव की तरह ही राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली पहुंचाने के लिए सभी जरूरी संसाधन लगा दिये गये. लेकिन बिजली बहाल नहीं हुई है. ग्रामीणों से कहा गया है कि रेलवे विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने से अड़चन पैदा हो रही है. ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा है कि सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी एनओसी को लेकर विभाग आनाकानी क्यों कर रहा है. ग्रामीणों ने अपने स्तर से विभाग से संपर्क भी साधा. आश्वासन भी मिला. लेकिन अब इनका सब्र का बांध टूटने लगा है. चिटो गांव के ग्रामीण बिजली मसले पर आंदोलन करने का फैसला कर चुके हैं. आंदोलन को लेकर बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है. बैठक कर आंदोलन की तैयारी कर रहे ग्रामीणों में फूलेश्वर गंझू, रामेश्वर गंझू, मजरू गंझू, सुखदेव गंझू, मनोज मुंडा, शंकर मुंडा, विनोद मुंडा, पन्नू गंझू, शिवचरण गंझू, सीताराम गंझू, करमी देवी, सुकरी देवी, मनीता देवी, सुकरमनी देवी, सोमरी देवी, सरस्वती देवी आदि शामिल हैं.क्या कहते हैं रेलवे आइडब्ल्यू : एनओसी के बाबत रेलवे आइडब्ल्यू (इंस्पेक्टर ऑफ वर्क) रणधीर कुमार ने बरकाकाना पीआरओ का हवाला देते हुए ज्यादा बताने से परहेज करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.टैपिंग करते ही हो जायेगी बिजली बहाल : राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत चिटो गांव में बिजली पहुंचाने के लिए एलएंडटी व नचिकेता इलेक्ट्रिकल्स द्वारा तार व ट्रांसफारमर लगाने का काम पूरा किया जा चुका है. सिर्फ अमझरिया गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप गुजरे 11 हजार वोल्ट पोल के टैपिंग प्वाइंट से तार जोड़ देना है. इसके बाद गांव में बिजली बहाल हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें